छत्तीसगढ़ के बजट से निराश दिखे पूर्व CM भूपेश बघेल

छत्तीसगढ़ बजट 2025 आज विधानसभा में पेश हो गया, लेकिन बजट से प्रदेश के पूर्व सीएम भूपेश बघेल खुश नहीं हैं। बजट के बाद मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि इस बजट में कुछ नया नहीं है। किसानों के लिए सिंचाई की व्यवस्था नहीं है। बेरोजगारी और महंगाई के लिए भी कुछ नहीं किया गया। उन्होंने कहा कि न ज्ञान और न ही बजट को गति मिली। प्रदेश की विष्णु देव साय सरकार का यह दूसरा बजट है। वित्त मंत्री के रूप में भी ओपी चौधरी ने आज दूसरी बार सदन में बजट पेश किया है।

बजट पर निराशा जताते हुए छत्तीसगढ़ बजट 2025 पर बोलते हुए पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि इस बजट में कुछ भी नया नहीं है। किसानों, सिंचाई, बेरोजगारी और महंगाई के लिए कोई योजना नहीं है। प्रधानमंत्री मोदी ने 500 रुपये में एलपीजी सिलेंडर देने का आश्वासन दिया था,इस बारे में कोई बात नहीं हुई। इसलिए इस बजट में कुछ भी नया नहीं है। उन्होंने आगे कहा कि ज्ञान के हिसाब से कोई काम नहीं हुआ, अब ज्ञान योजना का वही हाल होगा जो गति योजना का हुआ।
इस बार बीजेपी सरकार ने अपना दूसरा पूर्ण बजट पेश करते हुए कई तोहफे दिए हैं। बजट में प्रदेशवासियों को मेट्रो की सौगात देने की बात कही गई है। इसके लिए सर्वे शुरू किया जाएगा। इसके अलावा 17 करोड़ फूड पार्क के लिए रखा गया है। प्रदेशवासियों को रायपुर में नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी की सौगात मिलेगी। इसके लिए 50 करोड़ का प्रावधान है। ग्राम गौरव पथ योजना के लिये 100 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है, महतारी सदन निर्माण के लिये 50 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है। कर्मचारियों का डीए बढ़ाने की भी बात इस बार के बजट में किया गया है।