
Indian Railways: रेलवे सूत्रों ने बताया कि दक्षिण पूर्व रेलवे के चक्रधरपुर मंडल के बन्डामुन्डा स्टेशन में नॉन इंटरलॉकिंग का काम चल रहा है। इसके कारण छत्तीसगढ़ में आवाजाही करने वाली कई ट्रेनें रद्द हो गई हैं।
छत्तीसगढ़ में आवाजाही करने वाली कई ट्रेनें रद्द हो गई हैं। रेलवे सूत्रों ने बताया कि दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे प्रशासन की ओर से विकास कार्यों को शीघ्र पूरा करने का प्रयास किया जा रहा है। इसी के तहत इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट के लिए दक्षिण पूर्व रेलवे के चक्रधरपुर मंडल के बन्डामुन्डा स्टेशन में नॉन इंटरलॉकिंग का काम चल रहा है। इसके कारण दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से संबन्धित कई ट्रेनों का परिचालन प्रभावित रहेगा।
ये ट्रेनें रहेंगी रद्द
1- 26 फरवरी और 19 मार्च को बिलासपुर से चलने वाली 68719 बिलासपुर-रायपुर मेमू पैसेंजर रद्द रहेगी।
2- 26 फरवरी और 19 मार्च को रायपुर से चलने वाली 68728 रायपुर-बिलासपुर मेमू पैसेंजर रद्द रहेगी।
3- 26 फरवरी और 19 मार्च को बिलासपुर से चलने वाली 68734 बिलासपुर-गेवरारोड मेमू पैसेंजर रद्द रहेगी।
4- 26 फरवरी और 19 मार्च को गेवरारोड से चलने वाली 68733 गेवरारोड-बिलासपुर मेमू पैसेंजर रद्द रहेगी।
5- 28 फरवरी और 21 मार्च को बिलासपुर से चलने वाली 58201 बिलासपुर-रायपुर पैसेंजर रद्द रहेगी।
6- 28 फरवरी और 21 मार्च को रायपुर से चलने वाली 58207 रायपुर-जूनागढ़ पैसेंजर रद्द रहेगी।
25 और 26 फरवरी को ये ट्रेनें रद्द
रेल सूत्रों ने बताया कि 25 और 26 फरवरी को टाटानगर से चलने वाली ट्रेन संख्या 18109 टाटानगर-नेताजी सुभाष चन्द्र बोस इतवारी एक्सप्रेस रद्द रहेगी। वहीं 25 एवं 26 फरवरी को नेताजी सुभाष चन्द्र बोस इतवारी से चलने वाली ट्रेन संख्या 18110 नेताजी सुभाष चन्द्र बोस इतवारी-टाटानगर एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
ये ट्रेनें भी रद्द
1 मार्च और 22 मार्च को जूनागढ़ से चलने वाली 58208 जूनागढ़- रायपुर पैसेंजर रद्द रहेगी 1 मार्च और 22 मार्च को रायपुर से चलने वाली 58204 रायपुर-कोरबा पैसेंजर रद्द रहेगी। 26 फरवरी और 19 मार्च को गोंदिया एवं झारसुगुड़ा से चलने वाली 68861/68862 गोंदिया- झारसुगुड़ा- गोंदिया मेमू पैसेंजर बिलासपुर और गोंदिया के बीच रद्द रहेगी।
25, 26 एवं 27 फरवरी को यह ट्रेन रद्द
यही नहीं 26 एवं 27 फरवरी को टाटानगर से चलने वाली ट्रेन संख्या 18113 टाटानगर-बिलासपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी। वहीं, 25, 26 एवं 27 फरवरी को बिलासपुर से चलने वाली ट्रेन संख्या 18114 बिलासपुर-टाटानगर एक्सप्रेस रद्द रहेगी। इस बीच रेलवे बोर्ड के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि यात्रियों की भारी भीड़ को देखते हुए रेलवे बोर्ड ने होली के मौके पर घर आवाजाही करने वालों के लिए बड़ी संख्या में अतिरिक्त स्पेशल ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया है।

