
खरसिया, 08 फरवरी। खरसिया के संजय नगर में आज राजनीतिक माहौल गरमाया रहा, जब वरिष्ठ पत्रकार नितिन अग्रवाल ने विधायक उमेश पटेल के कार्यों से प्रभावित होकर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) छोड़कर कांग्रेस का दामन थाम लिया।
इस अवसर पर नितिन अग्रवाल ने कहा कि विधायक उमेश पटेल के नेतृत्व में क्षेत्र का विकास तेजी से हो रहा है, और यही कारण है कि उन्होंने नगर पालिका कांग्रेस प्रत्याशी रमेश अग्रवाल एवं वार्ड नंबर 15 के पार्षद प्रत्याशी सोनू अग्रवाल को चुनाव में मजबूती देने का निर्णय लिया।
उनके कांग्रेस में शामिल होने से पार्टी को नगर पालिका चुनाव में और अधिक मजबूती मिलेगी। इस मौके पर कांग्रेस पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया और जीत के लिए एकजुट होकर कार्य करने का संकल्प लिया।

