कमल छाप में बटन दबाकर ट्रिपल इंजन की सरकार बनाएं – सीएम विष्णुदेव साय

  • शहर में निकला मुख्यमंत्री व वित्त मंत्री का ऐतिहासिक रोड शो

रायगढ़। निगम चुनाव के वोटिंग में अब महज चार दिनों का समय शेष रह गया है और सभी पार्टी के लोग इस चुनाव में जीत हासिल करने के लिए जोर आजमाइश लगा रहे हैं। चुनावी इस माहौल में बीजेपी पार्टी ने आज प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और वित्तमंत्री ओपी चौधरी महापौर प्रत्याशी जीवर्धन चौहान जिलाध्यक्ष अरुणधर दीवान के साथ ऐतिहासिक रोड़ शो निकाली जो शहर का परिभ्रमण करते हुए वार्ड नंबर 19 पहुंची जहां उपस्थित हजारों लोगों को मुख्यमंत्री ने अभिवादन करते हुए कहा कि महापौर के प्रत्याशी जीवर्धन चौहान और पार्षद पद के प्रत्याशी सुरेश गोयल को मैं बहुत पहले से जानता हूं।

सुरेश जी 35 साल से पार्टी की निस्वार्थ सेवा करते आ रहे हैं साथ वे आमजन की भी सेवा करते आ रहे हैं। अब समय आ गया है आप उन्हें जिताएं बाकी विकास का कार्य हम करेंगे। शहर सरकार बनने पर हमारी ट्रिपल इंजन की सरकार रायगढ़ का अभूतपूर्व विकास करेंगे। आप अपने वार्ड से सुरेश गोयल जी को जिताएं बाकी काम हमारा है। आपके लाडले विधायक ओपी चौधरी जी जो सूबे के वित्त मंत्री भी हैं वो भी पूरा प्रयास कर रहे हैं। 11 तारीख को कमल छाप पर वोट दें और ट्रिपल इंजन की सरकार बनाए। रायगढ़ मेरा घर है आपने जैसे मुझे 20 साल तक आशीर्वाद देकर अपन सांसद बनाया वैसे ही अपने आशीर्वाद से सुरेश गोयल को भी जिताएं।

इसी तरह उन्होंने कहा कि बीजेपी पार्टी को आप लोग जो प्रेम व साथ दे रहे हैं। इसके लिए बहुत – बहुत धन्यवाद। आगामी निगम चुनाव में भी आप सभी शहरवासी कमल छाप में बटन दबाकर महापौर के लिए जीवर्धन चौहान और सुरेश गोयल के साथ सभी भाजपा के प्रत्याशियों को जिताकर शहर में ट्रिपल इंजन की सरकार बनाएं और बीजेपी के विकास कार्यों को आगे बढ़ाएं। इसी तरह मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने भाजपा प्रत्याशी पूर्व सभापति सुरेश गोयल के कार्य व सहयोग की सराहना किए। वहीं वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने अपने सौम्य मुस्कान विनम्र अभिवादन से लोगों का दिल रोड़ शो में जीत लिए व ब्रिज के पास स्थित महाराजा अग्रसेन चौक विष्णुदेव साय जिंदाबाद, ओपी चौधरी जिंदाबाद, कमल छाप जिंदाबाद के जयकारे से गुंजायमान हो गया।

चाय की तरह मीठी जीवर्धन भाई की जुबान, उनका व्यवहार :- सीएम
आज रायगढ़ में कैबिनेट मंत्री ओपी चौधरी जी साथ महापौर प्रत्याशी श्री जीवर्धन चौहान जी की चाय दुकान पहुंच चाय बनाई और हम सबने मिलकर चाय का आनंद लिया। जिस प्रकार चाय बेचने वाले श्री नरेंद्र मोदी जी आज देश के प्रधानमंत्री और दुनिया के सर्वाधिक लोकप्रिय नेता हैं, ठीक उसी तरह चाय बेचने वाले भाजपा के कर्मठ कार्यकर्ता, महापौर प्रत्याशी जीवर्धन भाई भी जनता के आशीर्वाद से रायगढ़ के महापौर बनेंगे, नगर का सर्वांगीण विकास करेंगे। इस अवसर पर भाजपा नेता गुरुपाल भल्ला, जिला अध्यक्ष अरुणधर दीवान, उमेश अग्रवाल, पूर्व विधायक विजय अग्रवाल, श्रीकांत सोमावार, विवेक रंजन सिन्हा, गौतम अग्रवाल सहित भाजपा के कार्यकर्ता साथी उपस्थित रहे।

हर जगह चल रही भाजपा की लहर, रायगढ़ नगर निगम में खिलेगा कमल :- ओपी चौधरी
विधायक ओपी ने कहा आज रायगढ़ में भाजपा के महापौर प्रत्याशी श्री जीवर्धन चौहान जी एवं समस्त पार्षद प्रत्याशियों के समर्थन में आयोजित “भव्य रोड शो” में जनता के अपार उत्साह ने भाजपा की प्रचंड जीत का संकेत दे दिया है। रायगढ़ की जनता के अपार प्रेम और स्नेह के सामने नतमस्तक हूँ। सबका सहृदय आभार।