बसंत पंचमी पर नहरपाली स्कूल में हर्षोल्लास के साथ सरस्वती पूजा और सांस्कृतिक कार्यक्रम संपन्न

खरसिया, 03 फरवरी 2025: शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नहरपाली में बसंत पंचमी के शुभ अवसर पर सरस्वती पूजा एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस शुभ अवसर पर समस्त शिक्षकगण, छात्र-छात्राएं और गांव के गणमान्य नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित होकर आयोजन को विशेष बना दिया।

कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय प्रांगण में मां सरस्वती की पूजा-अर्चना से हुआ, जिसमें शिक्षकों और विद्यार्थियों ने भाग लिया। इसके बाद मां सरस्वती की वंदना के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम का आगाज हुआ। विद्यार्थियों ने रंगारंग प्रस्तुतियां दीं, जिनमें गीत, नृत्य और भक्ति संगीत शामिल थे।

कार्यक्रम के समापन में प्रसाद वितरण किया गया, जिससे श्रद्धालु भक्तों में विशेष उत्साह देखा गया। यह आयोजन न केवल बच्चों में सांस्कृतिक और धार्मिक मूल्यों के प्रति आस्था जगाने का माध्यम बना, बल्कि समुदाय में एकता और सौहार्द का संदेश भी प्रसारित किया। विद्यालय परिवार और ग्रामीणों के सहयोग से संपन्न यह आयोजन छात्रों के लिए प्रेरणादायक और स्मरणीय बन गया।