ओपी ने किया वार्ड क्र. 13 के चुनावी भाजपा कार्यालय का उद्घघाटन

  • कांग्रेस शहर महामंत्री चित्रसेन निषाद एवं समाज सेविका संध्या त्रिवेदी ने किया भाजपा जॉइन

रायगढ़। रायगढ़ विधायक एवं वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने वार्ड में 50 लाख से भी ज्यादा के कार्यों को करवाने की घोषणा की और इसके अलावा चाँदनी चौक स्थित मंगल भवन का के जीर्णोद्धार के लिए अलग से 10 लाख देने का किया वादा। साथ ही 120 साल पुराने ऐतिहासिक राम मंदिर एवं शनि मंदिर परिसर के सौंदर्यीकरण करवाने का वादा किया।

ओपी के साथ भाजपा के वरिष्ठ नेता गुरूपाल भल्ला एवं विवेक रंजन सिन्हा भी उपस्थित रहे। वार्ड के सभी समाज के वारिसों के साथ साथ युवा एवं महिलाएं बड़ी संख्या में उपस्थित रही और भाजपा प्रत्याशी सूरज शर्मा को जीत के लिए आशीर्वाद दिया।