
रायगढ़-खरसिया। खरसिया विधायक उमेश पटेल ने आज खरसिया विकासखण्ड के ग्राम बोतल्दा में आयोजित श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ और रायगढ़ विकासखण्ड के ग्राम गढ़कुर्री में आयोजित सोलह पाल्हा कथा ज्ञान यज्ञ में भाग लिया। इस पवित्र अवसर पर उन्होंने जन समुदाय को संबोधित करते हुए सामाजिक एकता, धर्म और संस्कृति के महत्व पर प्रकाश डाला। विधायक ने धार्मिक आयोजनों को समाज में सकारात्मक ऊर्जा का माध्यम बताते हुए इन प्रयासों की सराहना की। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में स्थानीय लोग उपस्थित रहे।


