रायगढ़, 11 जनवरी 2025/ जिले में पहली बार पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा शहीद कर्नल विप्लव त्रिपाठी स्टेडियम में क्षेत्रीय सरस मेला 2025 का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें बिहान की महिला स्व-सहायता समूह के द्वारा निर्मित उत्पादों का प्रदर्शन एवं विक्रय किया जा रहा है।
सरस मेला में केन्द्र एवं राज्य द्वारा पोषित महत्वपूर्ण योजनाओं का प्रशिक्षण मंच के माध्यम से जनप्रतिनिधि एवं आम जनों को दिया जा रहा है, ताकि योजना के बारे में लोगों को जागरूकता एवं योजना का लाभ अंतिम छोर के हितग्राही तक पहुंचाया जा सके। पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा संचालित राष्ट्रीय ग्राम स्वराज योजना अंतर्गत 09 थीम आधारित राष्ट्रीय पंचायत पुरुस्कार के संबध्ंा में विस्तृत जानकारी दी गई। पंचायती राज मंत्रालय भारत सरकार द्वारा पंचायतों में सतत् विकास लक्ष्यों के स्थानीयकरण हेतु 17 लक्ष्यों समाहित करते हुए, 09 विषयगत क्षेत्रों का चिन्हांकन किया गया है। बाल हितैषी, सामाजिक रूप से न्याय संगत एवं सुरक्षित गांव, महिला हितैषी गांव, सुशासन वाला गांव, स्वस्थ गांव, गरीबी मुक्त गांव, आत्म निर्भर बुनियादी वाला गांव, पर्याप्त जलयुक्त गांव एवं स्वच्छ एवं हरित गांव के संबंध में विस्तृत जानकारी श्री राजेश महापात्र जिला समन्वयक एवं श्री चन्द्रेश टांक सहायक जिला समन्वयक, राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान द्वारा बताया गया।
स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के अंतर्गत ठोस अपशिष्ठ प्रबन्धन, तरल अपशिष्ठ प्रबंधन, बिहान के समूह, स्वच्छा ग्रही समूह, ग्रामीण की उपस्थिति में ओडीएफ प्लस गांव के बारे में, गांव में बने व्यक्तिगत शौचालय की महत्ता, उपयोग के तरीके, गांव को सूरक्षित स्वस्थ कैसे बनाये तथा वर्तमान में रायगढ़ जिले में शेड़ निर्माण पूर्ण कर लिया गया है एवं घर-घर कचरा संग्रहण किया जा रहा है, उक्त विषय पर विस्तृत जानकारी एवं चर्चा जिला सलाहकार श्री अर्जुन मेहर जिला पंचायत रायगढ़ द्वारा बताया गया। प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण अंतर्गत स्वीकृत राशि व विभिन्न वित्तीय वर्षों में किश्त निर्धारण, आवास की रूप रेखा, आवास निर्माण हेतु आवश्यक दिशा निर्देश, स्थाई प्रतिक्षा सूची का निर्धारण, लाभार्थीयों का चयन, आवश्यक दस्तावेज, विभिन्न योजनाओं के साथ अभिसरण, आवास से संबंधित अन्य जानकारियां एवं आवास प्लस व आवास प्लस 2.0 की जानकारी कु. रजनी देवांगन, सहायक अभियंता, प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण द्वारा बताया गया।