राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह: सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने यातायात पुलिस और परिवहन विभाग का संयुक्त प्रयास

रायगढ़ 11 जनवरी। राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 2025 के अंतर्गत कल 10 जनवरी 2025 को एसपी श्री दिव्यांग कुमार पटेल के मार्गदर्शन में यातायात पुलिस और परिवहन विभाग ने संयुक्त रूप से सड़क सुरक्षा को बढ़ावा देने के लिए विशेष अभियान चलाया। इस अभियान का उद्देश्य सड़क दुर्घटनाओं को कम करना और नागरिकों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक बनाना है।

वाहनों पर रिफ्लेक्टर रेडियम पट्टी लगाने का अभियान
यातायात पुलिस और परिवहन विभाग ने निजी वाहनों पर रिफ्लेक्टर रेडियम पट्टी लगाने का कार्य किया। यह पट्टी विशेष रूप से कम रोशनी या रात के समय वाहन को स्पष्ट रूप से दिखाने में मदद करती है, जिससे सड़क पर होने वाली दुर्घटनाओं की संभावना घटती है। परिवहन अधिकारियों ने बताया कि यह पट्टी तेज रोशनी को परावर्तित करती है और अन्य चालकों को समय रहते वाहन की उपस्थिति का आभास कराती है। इस अवसर पर कई वाहन चालकों को सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करने की शपथ भी दिलाई गई।

स्कूली बच्चों को दिया यातायात नियमों का प्रशिक्षण
इसी कड़ी में, कोड़ातराई स्थित पायनियर स्कूल में यातायात पुलिस की टीम ने स्कूली छात्र-छात्राओं के बीच एक जागरूकता सत्र का आयोजन किया। इस कार्यक्रम में बच्चों को सड़क पर पैदल चलने, साइकिल चलाने और यातायात संकेतों के सही उपयोग की जानकारी दी गई। बच्चों को यह भी बताया गया कि सड़क पर मोबाइल फोन का उपयोग खतरनाक हो सकता है और हेलमेट पहनने व सीट बेल्ट लगाने की आदत कैसे जान बचा सकती है।

टीम ने छात्रों को सड़क पर सुरक्षित रहने के लिए “तीन देखो” नियम (दाएं, बाएं और फिर दाएं देखकर सड़क पार करना) के महत्व को समझाया। बच्चों को यातायात चिन्हों की पहचान करना भी सिखाया गया, जिससे वे अपने परिजनों को भी इन नियमों का पालन करने के लिए प्रेरित कर सकें।

इस पहल की स्थानीय नागरिकों और स्कूली बच्चों ने सराहना की। कई अभिभावकों ने कहा कि ऐसे अभियान न केवल बच्चों में बल्कि उनके परिवारों में भी सड़क सुरक्षा के प्रति सकारात्मक बदलाव लाने में सहायक हैं। यातायात पुलिस के इस प्रयास को व्यापक स्तर पर सफल बनाने के लिए लोगों से सहयोग की अपील की गई।

सड़क सुरक्षा माह के दौरान ऐसे जागरूकता कार्यक्रम लगातार आयोजित किए जाएंगे, ताकि नागरिकों को सुरक्षित यातायात का महत्व समझाया जा सके और सड़क पर दुर्घटनाओं को कम किया जा सके।