रायगढ़, 8 जनवरी 2025/ मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ बी.के.चंद्रवंशी की अध्यक्षता में आज स्वास्थ्य कार्यालय के आरोग्यम् सभाकक्ष में राष्ट्रीय रेबीज नियंत्रण कार्यक्रम के तहत् समस्त विकासखंड के चिकित्सा अधिकारी एवं नर्सिंग स्टाफ को प्रशिक्षण दिया गया।
जिसमें डॉग बाइट एवं किसी अन्य जीव जंतु बाइट के मरीजों के जांच एवं उपचार तथा जागरूकता हेतु कार्यशाला का आयोजित की गई थी। जिसमें समय पर वेक्सीन लगवाने एवं सावधानी के बारें में विस्तृत रूप से जानकारी दी गई।
इस अवसर पर जिला मलेरिया अधिकारी डॉ.टी.जी.कुलवेदी, नोडल अधिकारी डॉ.केनन डेनियल, डॉ.सुमित कुमार एस मंडल, जिला कार्यक्रम प्रबंधक सुश्री रंजना पैंकरा, एपिडर्मियोलॉजिस्ट डॉ. कल्याणी पटेल उपस्थित रही।