- अन्य विद्यालयों के बच्चे भी इस मूल्यांकन परीक्षा का लाभ ले सकते हैं, मुख्य परीक्षा के पैटर्न पर आधारित हिंदी एवं अंग्रेजी माध्यम में होगी परीक्षा
नंदेली – महेंद्र सिंह पटेल मेमोरियल आदर्श विद्यालय नंदेली में 12 जनवरी को नवोदय विद्यालय का मूल्यांकन परीक्षा आयोजित किया जा रहा है, इस परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए पंजीयन शुल्क के रूप में ₹50 की राशि निर्धारित की गई है।
नवोदय विद्यालय का कक्षा छठवीं में प्रवेश हेतु 18 जनवरी को मुख्य परीक्षा होना है, बच्चों को मुख्य परीक्षा में किसी भी तरह का कोई दिक्कत ना हो और बच्चे मुख्य परीक्षा को आसानी से हल कर सकें इसी उद्देश्य से महेंद्र सिंह पटेल मेमोरियल आदर्श विद्यालय नंदेली द्वारा 12 जनवरी को मूल्यांकन परीक्षा आयोजित की जा रही है, इसमें पिछले तीन-चार वर्षो की प्रश्नपत्रों एवं विषय विशेषज्ञों के द्वारा प्रश्नपत्र तैयार किया गया है यह मुख्य परीक्षा के पैटर्न पर आधारित यह परीक्षा आयोजित होगी यह परीक्षा सुबह 10:00 बजे से 12:00 तक 2 घंटे का होना है इस परीक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागी को प्रशस्ति पत्र के साथ-साथ आकर्षक पुरस्कार भी प्रदान किया जाएगा।
यहां यह बताना अति आवश्यक है कि कक्षा छठवीं में प्रवेश के लिए यह परीक्षा आयोजित की जा रही है इसमें दूसरे अन्य स्कूल के बच्चे भी परीक्षा में सम्मिलित हो सकते हैं। पंजीयन की अंतिम तिथि 10 जनवरी तक रखी गई है पंजीयन हेतु निम्न नंबरों पर संपर्क कर इस मूल्यांकन परीक्षा का लाभ उठा सकते हैं। सीताराम सारथी – 8965823555, रामकुमार पटेल – 7587717838 याद रखें- 12 जनवरी के 2 घंटे की इस मूल्यांकन परीक्षा से मुख्य परीक्षा का रास्ता सुगम होकर आपके बच्चे के लिए नवोदय विद्यालय का रास्ता खुल सकता है।