देवघर वैद्यनाथ धाम पहुंचे खरसिया के दर्रामुड़ा निवासी, नववर्ष पर किया दर्शन

खरसिया, 01 जनवरी 2025। नए साल के शुभ अवसर पर खरसिया के ग्राम दर्रामुड़ा निवासी मुकेश पटेल, लव पटेल, हिन्दू पटेल, गिरीश राठिया, डिगम्बर पटेल, गजेंद्र पटेल और उनके अन्य साथी देवघर स्थित पवित्र वैद्यनाथ धाम पहुंचे। यहां उन्होंने भगवान शिव के ज्योतिर्लिंग का दर्शन कर अपने और अपने परिवार की सुख-समृद्धि की कामना की।

इस अवसर पर मुकेश पटेल ने कहा कि नववर्ष पर वैद्यनाथ धाम आकर दर्शन करना उनके लिए एक विशेष अनुभव है। उन्होंने इसे अपनी आस्था और जीवन की सकारात्मक शुरुआत का प्रतीक बताया। साथ ही, लव पटेल, हिन्दू पटेल, गिरीश राठिया, डिगम्बर पटेल, गजेंद्र पटेल और अन्य साथियों ने भी अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा कि इस यात्रा ने उन्हें आध्यात्मिक शांति और ऊर्जा प्रदान की है।

नए साल के पहले दिन वैद्यनाथ धाम में भारी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ देखी गई। सभी भक्तों ने भगवान शिव की पूजा-अर्चना कर नए साल की मंगलकामना की।