महेंद्र सिंह पटेल मेमोरियल आदर्श विद्यालय नंदेली में आज 21 एवं 22 दिसंबर को रहेगी वार्षिक-उत्सव की धूम

नंदेली:- शिक्षा के क्षेत्र में अपनी विशिष्ट पहचान बना चुके महेंद्र सिंह पटेल मेमोरियल आदर्श विद्यालय नंदेली में न सिर्फ शिक्षा पर जोर दिया जाता है बल्कि खेलकूद सांस्कृतिक कार्यक्रम जैसे अन्य गतिविधियों पर भी हमेशा जोर रहता है।

शिक्षा के साथ-साथ कला के क्षेत्र में भी बच्चे आगे बढ़े इस उद्देश्य से 21 एवं 22 दिसंबर को वार्षिक खेलकूद एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है, 21 दिसंबर को 9:00 बजे से 3:00 बजे तक वार्षिक खेलकूद एवं 22 दिसंबर को 10:00 से शाम 4:00 बजे तक मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। सांस्कृतिक कार्यक्रम का आनंद लेने के लिए विद्यालय प्रबंधन समिति एवं प्राचार्य ने सभी पालक गणों को 22 दिसंबर को विद्यालय आने हेतु निवेदन किया है।

विदित हो कि इस विद्यालय द्वारा प्रतिवर्ष छात्र हित को ध्यान में रखते हुए प्रतिवर्ष इस तरह का आयोजन कराया जाता है। विद्यालय में शिक्षा का स्तर भी काफी ऊंचा है इस विद्यालय से पूर्व में भी कई बच्चे छत्तीसगढ़ टॉप 10 में अपना नाम दर्ज कर चुके हैं तथा 2023-24 के बोर्ड परीक्षा दसवीं में भी विद्यालय की छात्रा ने टॉप 10 में अपना नाम अंकित कराकर विद्यालय का नाम रौशन किया।