रायगढ़ जिले में फिर एक सड़क हादसा : घरघोड़ा थाना क्षेत्र में अज्ञात ट्रेलर की टक्कर से ग्रामीण की मौत

रायगढ़। रायगढ़ जिले में सड़क हादसों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। कल रात घरघोड़ा थाना क्षेत्र के छाल रोड में एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक ग्रामीण की जान चली गई। मृतक की पहचान जय श्रीवास (पिता- राजाराम श्रीवास) निवासी ग्राम बैहामुड़ा के रूप में की गई है।

घटना के अनुसार, कल रात लगभग 10:20 बजे के आसपास जय श्रीवास काम करके अपने घर लौट रहे थे। घरघोड़ा से छाल जाने वाले रोड बायपास के पास, बोर पारा क्षेत्र में एक अज्ञात ट्रेलर ने उन्हें ठोकर मार दी। हादसे के बाद ट्रेलर चालक ने घायल श्रीवास को तड़पते हुए छोड़कर फरार हो गया।

इस दर्दनाक घटना के बाद मोहल्ले वासियों ने तुरंत डायल 112 पर कॉल कर घटना की सूचना दी। 112 की टीम मौके पर पहुंची और घायल श्रीवास को अस्पताल पहुँचाया। हालांकि, अस्पताल में इलाज के दौरान डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

घटना की सूचना मिलने के बाद घरघोड़ा पुलिस ने शव को अस्पताल में रखवाया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने अज्ञात ट्रेलर चालक की तलाश शुरू कर दी है, और आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।