- महतारी सदन से महिलाओं को सामाजिक-आर्थिक गतिविधियों के लिए मिलेगा सुविधाजनक स्थान
- केलो एवं सपनई डेम के माध्यम से किसानों के खेतों तक पहुंचेगा पानी
- 6.9 करोड़ रुपये की लागत से पुसौर के नवापाली से टिनमिनी के मध्य बोरो नाला पर बनेगा उच्च स्तरीय सेतु।
- रायगढ़ एवं पुसौर विकासखण्ड में 7.16 करोड़ रूपये से अधिक के विभिन्न कार्यों का वित्त मंत्री श्री चौधरी ने किया लोकार्पण एवं भूमिपूजन
रायगढ़, 18 दिसम्बर 2024/ वित्त मंत्री श्री ओ.पी.चौधरी आज रायगढ़ एवं पुसौर विकासखंड के विभिन्न गांवों में जनसंपर्क के लिए पहुंचे। उन्होंने रायगढ़ ब्लॉक के कोयलंगा, भुईयापाली एवं महापल्ली तथा पुसौर ब्लॉक के टिनमनी गांव का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने 7 करोड़ 16 लाख रुपये से अधिक के विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन करने के साथ ही नए कार्यों की घोषणा भी की। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ शासन द्वारा महिलाओं के सामाजिक, आर्थिक गतिविधियों के लिए महतारी सदन का निर्माण किया जा रहा है। इसी के परिणाम स्वरूप आज ग्राम-महापल्ली में 29 लाख रूपये की लागत से स्वीकृत महतारी सदन निर्माण के लिए भूमिपूजन हो रहा है। साथ ही उन्होंने कहा कि आगामी एक वर्ष पश्चात इसका लोकार्पण भी होगा। इसी प्रकार रायगढ़ में 1 करोड़ रूपये की लागत से दीदी सदन का निर्माण कराया जाएगा, जो दीदियों के लिए समर्पित होगा।
वित्त मंत्री श्री ओपी चौधरी ने कहा कि इस अंचल को आगे बढ़ाने के लिए निरंतर कार्य किए जा रहे है, सड़कों का काम तेजी से पूरा हो रहा है। इसी सोच के साथ एक-एक गांव के विकास को आगे बढ़ायेंगे। उन्होंने कहा कि सपनई डायवर्सन के काम को भी आगे बढ़ाने का कार्य किया जा रहा है, टेंडर प्रक्रिया चल रही है, जिससे सपनई डेम का पानी भी किसानों के खेतों में पहुंचेगा। साथ ही कोयलंगा डायवर्सन का काम भी किया जा रहा है। आवागमन सुविधा को ध्यान में रखते हुए कोयलंगा से आगे जाने के लिए 2 करोड़ 89 लाख रुपये की लागत से पुल का निर्माण कराया जा रहा है।
वित्त मंत्री श्री ओपी चौधरी ने कहा कि हमारी सरकार गांव, गरीब, किसानों के हित में लगातार काम कर रही है। महतारी वंदन योजना से महिलाएं आर्थिक रूप से मजबूत हो रही हैं। उन्हें प्रतिमाह एक-एक हजार रूपये राशि उनके खाते में भेजी जा रही है। जिससे महिलाएं न केवल आर्थिक रूप से सशक्त हो रही हैं, बल्कि अपने घर-परिवार में भी निर्णय लेने में बराबरी का हक महसूस कर रही हैं।
किसानों को आर्थिक मजबूती प्रदान करने के लिए मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय की सरकार बनते ही कृषक उन्नति योजना के माध्यम से दो साल का बोनस दिया गया। इसी तरह कृषकों से जो वादा किया गया था उस वादे को पूरा करते हुए कृषकों से 3100 रुपए की दर से प्रति एकड़ 21 क्विंटल धान समर्थन मूल्य पर उनके मेहनत के हर एक दाने को क्रय किया जा रहा है। जिससे किसानों में अपनी उपज विक्रय करने के लिए उत्साह और आत्मविश्वास बढ़ा है। पीएम आवास योजना से गरीबों के पक्के मकान का सपना पूरा हो रहा है। केवल महापल्ली ग्राम में ही लगभग 15 करोड़ की लागत से 112 आवास स्वीकृत हुए है। रामलला दर्शन योजना के माध्यम से बुजुर्गो को अयोध्या धाम ले जाकर प्रभु श्री रामलला का दर्शन कराया जा रहा है। रायगढ़ में प्रदेश का सबसे बड़ा नालंदा परिसर बनने जा रहा है। जिसका बीते दिनों मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने इसका भूमिपूजन किया। यह नालंदा परिसर ज्ञान आधारित समाज निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभायेगा। जिससे आने वाली पीढ़ी को इसका लाभ मिलेगा।
इस अवसर पर श्री मुकेश जैन, श्री सुरेश गोयल, श्री विलीस गुप्ता, श्री पंकज कंकरवाल, श्री विकास केडिया, श्री प्रवीण द्विवेदी, श्री सुकलाल चौहान, श्री त्रिनाथ गुप्ता एवं समस्त सरपंच सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित रहे।
पुसौर के टिनमिनी में बनेगा उच्च स्तरीय सेतु, लोगों को मिलेगी आवागमन में सुविधा
वित्त मंत्री श्री ओपी चौधरी ने आज पुसौर विकासखण्ड के टिनमिनी से नवापाली मार्ग के मध्य बोरो नाला पर 6 करोड़ 9 लाख रुपये की लागत से बनने वाले उच्च स्तरीय सेतु का भूमिपूजन किया। इस पुल के बन जाने से रायगढ़ जिले के ग्राम-टिनमिनी, नवापाली, पडिग़ांव, ठाकुरपाली, मचिदा, कलमी, केसपाली, परसपाली, टपरदा, उमरिया तथा सारंगढ़-बिलाईगढ़ के लोगों को आवागमन में सुविधा मिलेगी।
इन कार्यों का हुआ लोकार्पण एवं भूमिपूजन
वित्त मंत्री श्री ओपी चौधरी ने 7 करोड़ 16 लाख रुपये से अधिक के विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन किया। जिनमें रायगढ़ जिले के पुसौर विकासखण्ड अंतर्गत 6 करोड़ 9 लाख रुपये की लागत से टिनमिनी से नवापाली मार्ग के मध्य बोरो नाला पर उच्च स्तरीय सेतु एवं पहुंच मार्ग निर्माण कार्य शामिल है। इसी तरह रायगढ़ विकासखण्ड के ग्राम-महापल्ली में 29 लाख 20 हजार रुपये की लागत से महतारी सदन एवं 6 लाख 50 हजार रुपये की लागत से यात्री प्रतीक्षालय शामिल है। ग्राम पंचायत कोयलंगा में 5 लाख रुपये की लागत से शेड निर्माण एवं 2 लाख 50 हजार रुपये की लागत से सीसी रोड, ग्राम पंचायत बेहरापाली में 44 लाख 56 हजार रूपये की लागत से 05 सीसी रोड एवं 5 लाख रुपये की लागत से सामुदायिक भवन तथा 15 लाख रुपये की लागत से मंगल भवन कार्य शामिल है। इसी तरह कोयलंगा एवं बेहरापाली में दो मोबाइल टॉवर का भूमिपूजन कार्य शामिल है।