रायगढ़, 10 दिसम्बर 2024/ कलेक्टर श्री कार्तिकेया गोयल के निर्देश और सीईओ जिला पंचायत रायगढ़ श्री जितेन्द्र यादव के मार्गदर्शन में अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री महेश पटेल जिला पंचायत रायगढ़ के द्वारा स्वच्छ भारत मिशन (ग्रा) के तहत विश्व शौचालय दिवस -2024 के आयोजन प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष ‘हमारा शौचालय हमारा सम्मान थीम पर विश्व शौचालय दिवस का आयोजन 19 नवम्बर 2024 से प्रारंभ होकर मानव अधिकार दिवस 10 दिसम्बर 2024 को समाप्त किया गया।
जिसके अंतर्गत उक्त गतिविधियों के आयोजन हेतु 14 नवम्बर से 18 नवम्बर- अभियान की तैयारी हेतु बैठक तथा अक्रियाशील सामुदायिक शौचालयों का चिन्हांकन (सर्वेक्षण उपरांत), सर्वेक्षण का डाटा आई.एम.आई. एस. में प्रविष्ठ करने का कार्य किया गया। 19 नवम्बर जिला स्वच्छ भारत मिशन (ग्रा) के प्रबंधन समिति की बैठक का आयोजन कर अभियान का शुभारंभ किया गया। 19 नवम्बर से 05 दिसम्बर तक सामुदायिक शौचालय के 3 आर.रिपेयर, रिस्टोर तथा रिफाईन पर ध्यान केन्द्रित करना तथा व्यक्तिगत शौचालय व सामुदायिक शौचालय के सौंदर्गीकरण करना जिससे वे आकर्षित व साफ. सूथरे रहे। इस अवधि में व्यक्तिगत शौचालय के स्वीकृति पत्रों का वितरण भी किया गया। 5 दिसम्बर से 9 दिसम्बर तक शौचालय की क्रियाशीलता में सुधार,पेंटिंग,सामुदायिक सहभागिता, बेस्ट शौचालय (व्यक्तिगत सामुदायिक) का आंकलन हेतु सर्वेक्षण किया गया। 10 दिसम्बर को अभियान का समापन किया गया। इस मौके पर शौचालय के रख रखाव के लिए हितग्राहियों को अवार्ड वितरण किया गया।
विश्व शौचालय दिवस 2024 के अंतर्गत दिनांक 19 नवम्बर 2024 से प्रारंभ होकर मानव अधिकार दिवस 10 दिसम्बर 2024 को समाप्त किया गया। जिसके तहत जिला पंचायत परिसर में सम्मान समारोह आयोजित किया गया है। इस कार्यक्रम में प्रशस्ति-पत्र हेतु रायगढ़ जिले के सभी 07 विकासखंडों के व्यक्तिगत शौचालय निर्माण हेतु 07 विकासखंडों के 07 हितग्राहियों को सम्मानित कर प्रशस्ति-पत्र एवं सामुदायिक शौचालय निर्माण हेतु 07 विकासखंड के 1-1 ग्राम पंचायतों को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया है। इस अवसर पर अति. मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत रायगढ़, परियोजना अधिकारी, सहायक परियोजना अधिकारी, जिला सलाहकार/ कर्मचारी (स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण) एवं अन्य सदस्य लोग उपस्थित रहे, और प्रशस्ति पत्र वितरण किया गया।