खरसिया। खरसिया विधायक उमेश पटेल और स्थानीय लोगों ने रेलवे ओवरब्रिज के निर्माण में हो रही अत्यधिक देरी के खिलाफ विरोध जताया है। दिनांक 10 दिसंबर 2024 को मदनपुर, खरसिया में तहसील ऑफिस के सामने विधायक और कांग्रेस पार्टी के पदाधिकारी एक दिवसीय धरना प्रदर्शन करेंगे। इस प्रदर्शन में स्थानीय निवासियों का भी पूरा समर्थन मिलेगा।
स्थानीय लोगों का कहना है कि रेलवे ओवरब्रिज क्षेत्र के विकास के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है, लेकिन निर्माण में हो रही देरी के कारण उन्हें रोजाना जाम और अन्य यातायात समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। फाटक बंद होने के बाद तीन से चार गाड़ियाँ गुजरने के बाद ही खोला जाता है, जिससे आधे घंटे तक समय लगता है। कई बार तो फाटक देर तक बंद रहने के कारण एंबुलेंस में गंभीर मरीजों की मौत भी हो चुकी है। धरना प्रदर्शन में भाग लेने वाले लोग प्रशासन से ओवरब्रिज के निर्माण की प्रक्रिया को तुरंत शुरू करने की मांग करेंगे, ताकि क्षेत्रवासियों को राहत मिल सके और यातायात व्यवस्था में सुधार हो सके। उनका उद्देश्य रेलवे और प्रशासन के अधिकारियों का ध्यान इस गंभीर समस्या की ओर आकर्षित करना है।