खरसिया थाना प्रभारी कुमार गौरव साहू की बेटियों ने बढ़ाया खरसिया का मान

खरसिया। रविवार को दुर्ग में आयोजित कलर बेल्ट ग्रेडिंग परीक्षा का आयोजन हुआ। 1 दिसंबर रविवार को मार्शल आर्ट्स की संस्था कारा-कु-जु-बो-काई- कान फुल कॉन्टैक्ट कराते द्वारा कलर बेल्ट ग्रेडिंग परीक्षा का आयोजन कुशाभाऊ ठाकरे भवन, आदित्य नगर में संस्था के डायरेक्टर सेंसाई गिरीराव के मार्गदर्शन में सीनियर परीक्षक अरविंद चंदेल, जे पी राजू, रामकुमार पांडे, गांधी सोनी, मनोज नेताम, भरत साहू, सुभाष सोनी, लक्ष्मी तिवारी एवं सहायक परीक्षक दीपेश आहूजा, मोनप्रीत कौर लहरी, रौनक बेहरा, अनुज दहाते, काजल बेहरा, मुस्कान मूंदड़ा की देखरेख में संपन्न हुआ।

इस ग्रेडिंग परीक्षा में मुख्य रूप से खिलाड़ियों का स्टैमिना, बॉडी कंडीशनिंग, काता, कुमीते, एटिकांस एवं फुल कांटेक्ट फाइट की पावर और तकनीक को परखा गया। इस बेल्ट ग्रेडिंग कार्यक्रम के समापन समारोह के मुख्य अतिथि महापौर धीरज बाकलीवाल थे एवं विशेष अतिथियों में पार्षद अमित देवांगन, अरुण सिंह, वरिष्ठ कांग्रेसी रायसिंह ढिकोला, समाजसेवी ए.आर. ध्रुव, राकेश ठाकुर, श्रीमती ममता अरमो, अशर्फियां स्पोर्ट्स एकेडमी के चेयरमैन मो. अकमल सिद्दीकी एवं रफीक थे। संस्था की गतिविधियों को जानकारी सेंसाई गिरिराव द्वारा अतिथियों को दी गई।

पार्षद अरुण सिंह ने अपने उद्बोधन में ऐसी गतिविधियों को आगे बढ़ाने में हर सम्भव मदद के लिए कहा, वहीं रायसिंह ढ़िकोला ने इसे आत्मरक्षा का कारगर उपाय बताया। अशर्फियां स्पोर्ट्स अकादमी के चेयरमैन मो. अकमल ने इसे स्कूलों में अनिवार्य रूप से छात्राओं के लिए लागू करने की पहल की। अंत में मुख्य अतिथि ने अपने उद्बोधन में फूल कॉन्टैक्ट कराते को आज के माहौल में लड़कियों के लिए आत्मरक्षा का सबसे कारगर उपाय बताया।

अंत में ग्रेडिंग परीक्षा में उत्तीर्ण सभी छात्र-छात्राओं को बेल्ट व प्रमाणपत्र वितरित किए गए जिसमें खरसिया थाना में पदस्थ पुलिस अधिकारी इंस्पेक्टर कुमार गौरव साहू की सुपुत्री प्रियांशी साहू  (आठ वर्ष ) लीशा साहू (छह वर्ष ) ने कराटे का येलो बेल्ट हासिल किया और ये बच्चियों का अभी तक का पांचवा बेल्ट रहा है जिसे दोनों ने अपनी मेहनत से हासिल किया है। खरसिया नगर के लिए बेहद खुशी की बात है कि इन दोनों बेटियों ने अपने शहर के साथ साथ खरसिया नगर का भी मान बढ़ाया है जिसके लिए इन्हें पत्रकारों द्वारा भी शुभकामनाएं प्रेषित की गई है।