बाइक से गिरकर महिला हुई घायल, अस्पताल में तोड़ा दम

रायगढ़। छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में छट्ठी कार्यक्रम में शामिल होने जा रही एक महिला बाइक से अनियंत्रित होकर गिर गई। उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना पर पुलिस ने मामले को विवेचना में लिया है। इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार सरिया थाना क्षेत्र के ग्राम सांकरा निवासी मालती पाव पति मिठाईलाल पाव (50 वर्ष) मंगलवार की सुबह बेटे के साथ बाइक में बैठकर अपने जेठ के घर छट्ठी कार्यक्रम में शामिल होने बोरिदा जा रही थी।

इस दौरान बोरिदा पुल के पास पहुंची थी कि अचानक उसे चक्कर आया और बाइक से गिर गई। इससे उसे गंभीर चोट लगने पर उसके परिजनों ने पहले सरिया अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन यहां कुछ देर उपचार के बाद भी उसकी स्थिति नाजूक होते जा रही थी। ऐसे में डाक्टरों ने उसे रायगढ़ रेफर कर दिया। शाम करीब 6 बजे अपेक्स अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डाक्टरों ने प्राथमिक जांच में ही मृत घोषित कर दिया।

अस्पताल से भेजी गई तहरीर पर जुटमिल पुलिस ने मर्ग कायम कर पीएम उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया है। साथ ही मर्ग डायरी संबंधित थाना भेजने की तैयारी चल रही है। ऐसे में पुलिस का कहना है कि अब मर्ग जांच के बाद ही मौत के कारणों का पता चल सकेगा।