जहर सेवन कर युवती ने की खुदकुशी

रायगढ़। पांच दिन पहले एक युवती ने कीटनाशक का सेवन कर ली थी, जिसकी मेकाहारा में उपचार के दौरान मौत हो गई है। घटना की सूचना पर पुलिस ने मामले को विवेचना में लिया है।

इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार सारंगढ़ जिला के कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम अमेठी निवासी सुमन चौहान पिता शकराम चौहान (19 वर्ष) अज्ञात कारण से विगत 28 नवंबर को कीटनाशक का सेवन कर ली थी। जिससे तबीयत बिगडऩे पर उसे मेडिकल कालेज अस्पताल में भर्ती कर उपचार करा रहे थे।

इस दौरान सोमवार को शाम करीब तीन बजे उसकी मौत हो गई। मंगलवार को अस्पताल से भेजी गई तहरीर पर चक्रधरनगर पुलिस ने मर्ग कायम कर पीएम उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया है। साथ ही मर्ग डायरी संबंधित थाना भेजने की तैयारी में जुट गई है।