खरसिया। नवीन शासकीय महाविद्यालय चपले के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई सात दिवसीय विशेष शिविर का आयोजन ग्राम पंचायत खैरपाली में दिनांक 27.11.2024 से 3.12.2024 तक रहा। आज शिविर के सातवां दिवस कार्यक्रम अधिकारी प्रो.एम.एल.पटेल सर के मार्गदर्शन में स्वयंसेवक रंजिता, कुंती, काजल, लीना, नमिता और वेदप्रकाश और समस्त स्वयंसेवकों ने वह शक्ति हमें दे न दाता, पी.टी और योगा के साथ दिन का शुभारंभ किया।
स्वामी विवेकानंद और महात्मा गांधी दल स्वयंसेवकों द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना के प्रेरक नारे और प्रेरक गीत को गाते और दोहराते हुए पुरी ऊर्जा और उत्साह के साथ प्रभात फेरी निकाली गई और पंचायत भवन खैरपाली की प्रांगण की साफ सफाई की गई और जल स्रोत के आसपास की साफ सफाई की गई जिसमें चंद्रकला, विमला, प्रेमलता, सुमित, तपस्विनी, देवकुमारी, संजय, खुशी, आराधना, प्रीति, मनीषा, सीमा, प्रदूमन, जितेश, विश्वजीत गुणनिधि पुष्पेंद्र अमन पटेल और कमलेश ने विशेष योगदान दिया।
आज का चाय नाश्ता एवं भोजन व्यवस्था लक्ष्मीबाई दल वर्षा, गोमती, भोजराम, सानिया, वर्षा एवं साथी शामिल रहे। राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी प्रो.एम.एल.पटेल सर जी द्वारा कार्यक्रम में प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से सहयोग प्रदान करने वालों को सहृदयता पूर्वक धन्यवाद ज्ञापित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ सर्वप्रथम सरस्वती मां की पूजा एवं वंदन कर किया गया तत्पश्चात स्वयं सेवकों द्वारा अतिथियों का पुष्प गुच्छ से बैच लगाकर स्वागत किया गया। इसके उपरांत काजल एवं साथी द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया।
समापन समारोह में मुख्य अतिथि श्री पुरुषोत्तम पटैल एवं विशिष्ट अतिथि जीवधन पटैल तथा श्री हरि नारायण पटैल, दिनेश पटैल, श्याम सुंदर पटैल,नूतन डनसेना, ए.के.त्रिवेदी और हरिओम जी उपस्थित रहे। पुरुषोत्तम जी द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना की सफलतापूर्वक पूर्ण होने पर स्वयं सेवकों को शुभाशीष एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई। कार्यक्रम के अंत में नवीन शासकीय महाविद्यालय चपले के प्राचार्य महोदय द्वारा मुख्य अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया गया। कार्यक्रम में महाविद्यालय नोडल अधिकारी गोविंद सिंह राठिया, राष्ट्रीय सेवा योजना सहायक कार्यक्रम अधिकारी डॉ प्राची थवाईत, एस.के.मेहर, संगीता सिदार, टी. आर.प्रधान, जयश्री माझी, राजेश लहरे का विशेष सहयोग एवं योगदान रहा।