रायगढ़। छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में डीजल चोरों के तेज रफ्तार वाहन से भागने का मामला वीडियो सामने आया है। जिसमें पुलिस ने इलाके की घेराबंदी कर उन्हें रोकने की कोशिश की, लेकिन चोर किसी भी घटना की परवाह किए बिना वहां से भाग निकले।
जानकारी के मुताबिक, घटना 24 नवबंर की सुबह करीब 4 बजे की है। पुलिस को सूचना मिली कि, रायगढ़ की ओर से एक स्कोर्पियो में डीजल चोर खरसिया की ओर भाग रहे हैं। ऐसे में चपले चौक में खरसिया एसडीओपी समेत भूपदेवपुर पुलिस ने घेराबंदी की। पुलिस के जवान अपनी वाहन से बाहर निकले और वाहन को बीच सड़क पर खड़ी कर स्कोर्पियो में सवार चोरों को रोकने की कोशिश की। लेकिन अज्ञात चोरों ने अपने वाहन की रफ्तार कम नहीं किया और जान जोखिम में डालकर भाग निकले।
बड़े वाहन को खड़ी कर रास्ता बंद किया
पुलिस को जब डीजल चोरों के बारे में जानकारी हुई, तो पुलिस चपले चौक पर घेराबंदी करने पहुंच गई। सड़क पर बड़े वाहन को खड़ी कर रास्ता बंद कर दिया। दूसरी ओर खुद खड़े हो गए, लेकिन अज्ञात डीजल चोर वहां से भागने में कामयाब हो गए।
रास्ते में खड़ी गाड़ियों से निकालते थे डीजल
बताया जा रहा है कि, डीजल चोर जांजगीर चांपा, सक्ती जिला की ओर से स्कोर्पियो में सवार होकर रायगढ़ की ओर आते थे। इसके बाद यहां सड़क किनारे खड़ी भारी वाहनों से मौका पाकर डीजल को निकलकर स्कोर्पिय में रखते थे और वापस सक्ती जिला की ओर चले जाते थे।
डीजल गिरोह है सक्रिय
कोरबा से लेकर रायगढ़ तक डीजल गिरोह का गैंग पूरी तरह से सक्रिय है। कोरबा, जांजगीर चांपा, सक्ती और रायगढ़ जिले में काम कर रहे हैं। यही कारण है कि अक्टूबर महीने में कोरबा के गेवरा खदान में डीजल चोर के 11 लोगों को कोरबा के दीपका पुलिस ने पकड़ा था। उनसे 2659 लीटर डीजल जब्त किया था।
पेट्रोल पंप कर्मचारियों से मिली सूचना
इस मामले में खरसिया एसडीओपी प्रभात पटेल ने बताया कि, कुछ दिन से पेट्रोल पंप में काम करने वाले कर्मचारियों से इसकी सूचना मिली थी। इसके बाद डीजल चोरों को पकड़ने के लिए घेराबंदी की गई, लेकिन वे सक्ती जिला की ओर चले गए। रात में करीब 2-3 बजे ये आते थे। डीजल चोरी की घटना को अंजाम देते थे। मामले में जांच की जा रही है।