चपले कॉलेज का राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर का छठवां दिवस

खरसिया। नवीन शासकीय महाविद्यालय चपले के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई सात दिवसीय विशेष शिविर का आयोजन ग्राम पंचायत खैरपाली में दिनांक 27.11.2024 से 3.12.2024 तक हो रहा है। आज शिविर के छठवां दिवस कार्यक्रम अधिकारी प्रो.एम.एल.पटेल सर के मार्गदर्शन में स्वयंसेवक रंजिता, कुंती, काजल, लीना, नमिता और वेद और समस्त स्वयंकों ने प्रार्थना इतनी शक्ति हमे दे ना दाता, पी.टी और योगा के साथ  दिन का शुभारंभ किया। स्वयंसेवकों द्वारा खैरपाली बीच बस्ती में राष्ट्रीय सेवा योजना के प्रेरक नारे और प्रेरक गीत को गाते और दोहराते हुए पुरी ऊर्जा और उत्साह के साथ प्रभात फेरी निकाली गई जिसमें प्रभारी प्राचार्य प्रो.जी.एस.राठिया और प्रो.एस.के.मेहर शामिल रहे।

रानी लक्ष्मीबाई, रानी दुर्गावती, महात्मा गाँधी और स्वामी विवेकानंद दल के स्वयंसेवकों द्वारा घर घर जाकर ग्रामसम्पर्क किया जिसमें रमा, एलिशिबा, चांदनी, चंचल, जितेश,रितु,निशा, गोमती, भूमिका, चांदनी, भुवनेश्वरी, भारती, भोजराम, सानिया, चंद्रकला, तपश्विनी, विमला, सुमित, देव कुमारी ,प्रीति, गायत्री, आराधना, संजय, मुस्कान, मनीषा, वर्षा, सीमा, सिद्धि प्रेमलता और ख़ुशी शामिल रहे एवं अपने दायित्व का निर्वाह किया। आज का चाय नाश्ता एवं भोजन व्यवस्था सुभाष चंद्र बोस दल के सोमलता, निशा, प्रिया, रोहिणी, तनुजा, विश्वजीत, साधना, हर्षिता, प्रदुमन और कमलेश के द्वारा संभाला गया।

भोजन पश्चात सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें नृत्य,संगीत एवं नाट्य विधा में विभिन्न शिक्षाप्रद कार्यक्रम जैसे बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ एवं निष्पक्ष मतदान आदि प्रमुख विषय रहे। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उप सरपंच श्री जीवधन पटेल जी रहे। स्वयंसेवकों के उत्साह वर्धन हेतु किरोड़ीमल शासकीय विज्ञान एवं कला महाविद्यालय रायगढ़ के प्रो.के. सी. गुप्ता जी उपस्थित रहे। मंच का सफल संचालन एवं आभार प्रदर्शन राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी श्री एम. एल. पटेल सर द्वारा किया गया।

सांस्कृतिक कार्यक्रम में कार्यक्रम सहायक कार्यक्रम अधिकारी डॉ. प्राची थवाईत ,छाया सिदार, एस.के. मेहर एवं जयश्री माझी माध्यमिक शाला खैरपाली के प्रधान पाठक ए. के. त्रिवेदी जी का विशेष सहयोग रहा। सांस्कृतिक कार्यक्रम पश्चात खैरपाली के सम्मानीय निवासी हरिओम पटेल जी द्वारा स्वलपाहार की व्यवस्था की गई। स्वयंसेवक शिव, संजय, गुणनिधि और अमन ने  दैनिक कार्यों मे विशेष सहयोग दिया।