चपले कॉलेज का राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर का चतुर्थ दिवस

खरसिया। शहीद नंदकुमार पटेल विश्वविद्यालय रायगढ़ से संबंध शासकीय नवीन महाविद्यालय चपले के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई सात दिवसीय विशेष शिविर का आयोजन ग्राम पंचायत खैरपाली में दिनांक 27.11.2024 से 3.12.2024 तक हो रहा है। आज शिविर के चतुर्थ दिवस में स्वयंसेवकों ने प्रातः 5:30 बजे पी.टी.और योगा के साथ शुभारंभ किया। कार्यक्रम अधिकारी प्रो.एम एल पटेल सर, प्रभारी प्राचार्य प्रो.जी.एस.राठिया और स्वयंसेवकों द्वारा ग्राम खैरपाली बस्ती में प्रभात फेरी निकाली गई।

शासकीय माध्यमिक विद्यालय खैरपाली के प्रांगण की साफ सफाई की गई, हैंडपंप से लगे गंदगी की साफ सफाई की गई और कैंपस के गड्ढों को भरा गया। कार्यक्रम समन्वयक आदरणीय डॉ. एस. के. एक्का राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई शहीद नंदकुमार पटेल वि.वि.रायगढ़ का अपने टीम सहित आगमन हुआ। डॉ.एक्का जी द्वारा निरीक्षण किया गया साथ ही स्वयंसेवकाें को अपने रा.से.यो. में किए गए कार्यों से अवगत कराते हुए प्रेरक गीत एवं अपने व्यक्तव्य से उन्हें ओज एवं ऊर्जा से भर दिया।

द्वितीय सत्र में भोजन पश्चात बौद्धिक परिचर्चा का आयोजन हुआ।कार्यक्रम का सफल मंच संचालन स्वयंसेवक रंजिता सारथी ने किया। मुख्य वक्ता श्री डी. एल.पटेल जी द्वारा स्वयं सेवकों को निष्पक्ष मतदान हेतु जागरूक करते हुए देश के विकास में युवाओं के योगदान पर ओजपूर्ण व्याख्यान प्रस्तुत किया गया। अगली कड़ी में श्री एस. आर. यादव जी द्वारा शिक्षा एवं स्वास्थ्य पर विचार अभिव्यक्त करते हुए जीवन में लक्ष्य निर्धारण हेतु स्वयंसेवकों को प्रेरित किया गया इसके पश्चात महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. राकेश तिवारी जी द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना के माध्यम से दैनिक जीवन में होने वाले सकारात्मक परिवर्तन पर अपने अमूल्य विचारों से स्वयंसेवकों को अवगत कराया गया। श्री एस. डी. डनसेना एवं जी. एल.चेरवा सर की गरिमामयी उपस्थिति रही।

कार्यक्रम के अंत में रा.से.यो.सहायक कार्यक्रम अधिकारी डॉ. प्राची थवाईत द्वारा अतिथियों का आभार व्यक्त किया गया राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के स्वयंसेवक अमन पटैल,वेद प्रकाश एवं साथी का दैनिक कार्य में विशेष योगदान रहा। सांयकाल में रानी दुर्गावती दल की स्वयंसेवक एलिशिबा पूरती द्वारा तृतीय दिवस का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया। आज के कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्रो. एस.के.मेहर, आर.के.लहरे, श्रीमति छाया सिदार, श्रीमति संगीता सिदार और अक्षय सिदार सर उपस्थित रहे और अपना पूर्ण सहयोग प्रदान किया।