वंडर बॉयज फुटबॉल अकादमी से सैलजा गहलोत का स्कूल गेम्स के नेशनल में चयन, 4 दिसंबर को जम्मू कश्मीर के लिए टीम होगी रवाना

रायगढ़। रायगढ़ जिला से सैलजा गहलोत का बालिका फुटबॉल आयु वर्ग 17 में राष्ट्रीय स्तर ( नेशनल) के लिए चयन हुआ है। सैलजा गहलोत ने स्कूल गेम्स ( SGFI ) में बालिका वर्ग उम्र 17 वर्षीय फुटबॉल में रायगढ़ के लिए इतिहास रचा है और यह रायगढ़ क्षेत्र के लिए अत्यंत हर्ष का विषय है कि बेटियां भी फुटबॉल खेल के क्षेत्र में आगे बढ़ रहीं हैं सैलजा गहलोत कार्मेल कॉन्वेंट स्कूल क्लास 9 वी की छात्रा हैं और शारदा सिंह गहलोत की पुत्री है। वहीं शारदा गहलोत ने विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि 24 वीं शालेय क्रीड़ा राज्यस्तरीय प्रतियोगिता सरगुजा, अंबिकापुर में 1 सितंबर से 4 सितंबर में आयोजित किया गया था। जिसमें राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में बिलासपुर संभाग से सैलजा गहलोत ने प्रतिनिधीत्व की जिसमें अपने अच्छे खेल का कौशल दिखाते हुए सलेक्शन कमेटी ने चयन किया और सैलजा ने छत्तीसगढ़ की टीम में जगह  बनाई।

सैलजा गहलोत वंडर बॉयज फुटबॉल अकादमी में अपने पिता की देख रेख में निरन्तर अभ्यास कर रही है यह इसी का प्रतिफल है कि सैलजा ने छत्तीसगढ़ की टीम में जगह बनाई । सैलजा गहलोत 3 दिसंबर को दुर्ग के लिए रवाना होगी जहां दुर्ग से 4 दिसंबर को 18 सदस्यीय टीम जम्मू के लिए रवाना होगी। जम्मू में 68 वीं राष्ट्रीय शालेय प्रतियोगिता 6 दिसंबर से 10 दिसंबर तक आयोजित है।

शारदा गहलोत ने आगे बताया कि हमारी अकादमी विगत 10 वर्षों से रायगढ़ स्टेडियम में संचालित है जिसमें कई खिलाड़ियों ने राज्य स्तरीय,राष्ट्रीय स्तर, यूथ लीग, छत्तीसगढ़ फुटबॉल एसोसिएशन नेशनल, अंतर्विश्वविधालय और नामचीन बाहर की अकादमी में प्रवेश लेकर फुटबॉल में रायगढ़ का नाम रोशन किया है।

सैलजा गहलोत के चयन होने पर जिला फुटबॉल संघ के अध्यक्ष मुकेश चटर्जी,सचिव संजय ठाकुर, जैम्स वर्गीस, वरिष्ठ खिलाड़ी जफर उल्लाह सिद्दकी,रज्जन शुक्ला, पीयूष बरवा,हेमंत राठौर, शैलू राव,रमन्ना राव, राजेश चौहान, विश्वजीत सरकार,शाखा यादव,विकास ठेठवार, गिरजा चौहान,शंभू पवार,विनोद सिंह,पूर्व खिलाड़ी सत्या यादव,विजय गुप्ता,संतोष निषाद,संजय शुक्ला, संतोष यादव,हेमंत यादव,राजा गोरख, नौशाद अंसारी ,शिवजी अकादमी से शुभम वर्मा, सुलोनी,सारंगढ़ से दिलीप,यंग बॉयज से विजेंद्र यादव,मूविंग स्टार से सचिन केरकेट्टा ,मयंक मनहर,रीगल क्लब से वीरेंद्र, विश्वजीत , राजकुमार ,यूथ क्लब एवं अकादमी से आकाश विश्वास ,वंडर बॉयज से लल्ला गहरवार ,विकास लाल,प्रशांत मिश्रा,शांतनु राय ,सूरज सिंह,सूरज यादव,प्रियांशु राव,सचिन यादव,नीरज परिहार,विक्की गहलोत, सोनू परिहार ,लक्की गहलोत, जेरीन,परितोष गहलोत,कान्हा गहलोत,अरमान टोप्पो,आर्यन पन्ना, कनिष्क चौहान सभी ने शुभकामनाएं दी है और उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।