रायगढ़। खरसिया से पत्थलगांव सड़क के अधूरे निर्माण तथा कोयला परिवहन में लगे वाहनों से उड़ने वाले धूल डस्ट से राहगीरों और आम लोगों को कफ परेशानी झेलना पड़ रही है, साथ ही व्यापार व्यवसाय भी प्रभावित हुआ है। इससे आमजन में शासन-प्रशासन और ठेकेदार के प्रति गहरा आक्रोश व्याप्त है। यही वजह है कि 20 नवंबर को कांग्रेस ने आंदोलन का निर्णय लिया है।
छत्तीसगढ़ में भाजपा सरकार का एक साल का कार्यकाल पूरा होने को है पर प्रदेश की जनता भाजपा के कुशासन की चौतरफ़ा मार झेल रही है। कांग्रेस पार्टी सदैव आम लोगों की आवाज़ बनकर काम करते आई है। इसी तारतम्य में खरसिया से पत्थलगांव सड़क निर्माण व अन्य मांगों को पूरा कराने के लिए 20 नवंबर की सुबह 10 बजे से घरघोड़ा चौक, छाल में चक्काजाम व आर्थिक नाकेबंदी किया जायेगा। इस आंदोलन में खरसिया के विधायक व पूर्व मंत्री उमेश नंदकुमार पटेल एवं धरमजयगढ़ विधायक लालजीत सिंह राठिया भी विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे।