रायपुर। छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में सिक्योरिटी गार्ड के ड्राइवर को गाड़ी रोकने कहा, तो गुस्से में आ गया। उसने कहा कि, आज मैं कहीं भी गाड़ी नहीं रोकूंगा। जो भी अपने परिवार से बात करना चाहता है, कर ले। आज तुम लोगों का अंतिम दिन है। यह कहते हुए उसने बोलेरो को दीवार में टक्कर मार दी। घटना तमनार थाना क्षेत्र की है। जानकारी के मुताबिक, 6 नवबंर को डोंगामौहा कोल माईंस के 7 सिक्योरिटी गार्ड बोलरो में बैठकर नाइट ड्यूटी पर जा रहे थे। जिसमें सुरक्षागार्ड कृष्णा चैधरी, आदर्श राय, रिंकु कुमार, नीरज सिंह, मनीष और भरत गोप शामिल थे।
गाड़ी रोकने को लेकर विवाद
इसी दौरान ड्राइवर सुरेश सिदार को सिक्योरिटी गार्ड अमन कुमार ने गाड़ी रोकने कहा, तो उसने गुस्से में गाली-गलौज कर गाड़ी नहीं रोकने की बात कही। बोलेरो को माईंस की सीएचपी आउट साइड की दीवार से टकरा दिया। हादसे में ड्राइवर समेत 8 लोग घायल हो गए।
सुरक्षागार्ड अमन के हाथ और माथे पर चोट आई है। इसके अलावा बाकी सिक्योरिटी गार्डों को भी गंभीर चोटें पहुंची। वहीं, ड्राइवर भी घायल हो गया। इसके बाद माईंस के लोगों ने किसी तरह उन्हें इलाज के लिए अस्पताल भेजवाया। जहां इलाज किया गया।
कारण अभी स्पष्ट नहीं, जांच में जुटी पुलिस
अस्पताल में इलाज कराने के बाद सोमवार को अमन ने तमनार थाने पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई है। बताया जा रहा है कि सुरेश के इस तरह के कृत्य के पीछे का कारण अभी पता नहीं चल पाया है। घायल चालक को भी इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस मामले में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। आगे की जांच कर रही है।