रायगढ़। छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में एक मारपीट की घटना घटित हुई और इमसें चार लोगों ने शराब की बोतल को आरटीओ आरक्षक के घर के सामने फोड़ दिया। उन्हें मना करने पर आरटीओ आरक्षक समेत उसकी पत्नी व बेटा की ईंट व डंडा से जमकर पिटाई कर दिए। घटना जूटमिल थाना क्षेत्र का है।
मिली जानकारी के मुताबिक कयाघाट निवासी पुनूराम लहरे 54 साल आरटीओ विभाग में आरक्षक के पद पर पदस्थ है। शनिवार की रात को वह अपने परिवार के साथ खाना खाने के बाद सो रहा था। तभी रात में करीब साढ़े 11 बजे उसके घर के सामने वहीं रहने वाले शेखर, मनीष, मोनू तंडन और एक अन्य युवक ने शराब की बोतल फोड़ दिया।
जिसे सूनकर जब पुनूराम बाहर निकला और ऐसा करने से मना किया, तो चारों युवकों ने उसके साथ गाली गलौज करते हुए पुनूराम लहरे को ईंट व डंडे से पीटना शुरू कर दिया। शोरगुल सूनकर जब उसकी पत्नी मीना देवी व उसका बेटा पुष्पेन्द्र बाहर आए और बीच बचाव करने लगे, तो चारों ने उनको भी लात घूसों से जमकर पीटा। इसके कुछ देर बाद चारों युवक जान से मारने की धमकी देते हुए वहां से भाग निकले।
मारपीट की घटना से पुनूराम व उसकी पत्नी मीना के माथे से खून निकलने लगा और उन्हें हाथ व शरीर के अन्य हिस्से में भी चोट पहुंची। घटना के बाद घायल पुनूराम ने मामले की सूचना जूटमिल थाना में दी। ऐसे में पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ अपराध कायम किया और आरोपियों की पतासाजी की जा रही है। बताया जा रहा है कि एक युवक को पुलिस ने हिरासत में लिया है। जिसकी शिनाख्त पीड़ित परिवार से कराया जाएगा। वहीं शेखर, मनीष, मोनू तंडन फरार हैं। इसमें बताया जा रहा है कि मनीष आदतन बदमाश है।