अखिल भारतीय कुश्ती प्रतियोगिता में देशभर से पहुंचे पहलवान

रायगढ़. शहर के जूटमिल क्षेत्र स्थित सुंदर राईसमिल प्रांगण में शनिवार से दो दिवसीय अखिल भारतीय कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन शुरू हो गया है। इस आयोजन में भारत के साथ-सथ नेपाल से भी कुश्ती खिलाड़ी भाग लेने के लिए पहुंचे हुए हैं। जिससे कुश्ते देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग पहुंच रहे हैं।

उल्लेखनीय है कि रायगढ़ में पहली बार लोकल स्तर पर अखिल भारतीय कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन किया है। इस आयोजन दो दिवसीय 16 से 17स नंवबर तक सुंदर राइस मिल जूटमिल में किया गया है। इस ऐतिहासिक आयोजन का उद्देश्य कुश्ती जैसे पारंपरिक खेल को बढ़ावा देना और उभरते पहलवानों को राष्ट्रीय मंच प्रदान करना है। जिससे प्रतियोगिता में होंगे शामिल होने के लिए राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर के कई दिग्गज पहलवान पहुंचे हैं, जो अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर रहे हैं।

इस संबंध में आयोजन समिति ने पत्रवार्ता के माध्यम से बताया कि इसका श्रेय स्व. रामसुभग सिंह व्यायामशाला रायगढ़ को जाता है। आयोजन समिति ने प्रतियोगिता को सफल बनाने के लिए माहभर पहले से जुट गई थी। साथ ही समिति के सदस्यों का कहना था कि यह प्रतियोगिता न केवल खेल प्रेमियों के लिए एक विशेष अनुवभव होगी बल्कि देशभर के पहलवानों के लिए भी अपनी प्रतिभा दिखाने का एक बड़ा मच साबित हो रहा है। साथ ही आयोजन दो दिन के लिए रखा गया है, जिसमें शनिवार को दोपहर दो बजे शाम छह बजे तक तथा 17 नवंबर को भी दो बजे से शुरू होगा। जिससे इसे देखने के लिए रायगढ़ सहित आसपास के जिले के भी लोग पहुंच रहे है।

वृहद स्तर पर की गई है तैयारी
अखिल भारतीय कुश्ती प्रतियोगिता होने की जानकारी मिलने के बाद रायगढ़ जिला सहित आसपास जिले के खेल प्रेमी पहुंच रहे हैं। जिससे आयोजन समिति द्वारा वृहद स्तर पर उनके बैठने व अन्य व्यवस्था की है, ताकि लोगों को किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े। साथ ही आयोजन 17 नवंबर को समाप्त होने के बाद समिति द्वारा कुश्ती खिलाडिय़ों को इनाम प्रदान करेगा।

आयोजन में शािमल होने वाले पुरुष पहलवान
अखिल भारतीय कुश्ती प्रतियोगिता में शमिल होने वाले पुरुष पहलवानों में रामेश्वर पहलवान भारत केसरी – हाथरस, देवा थापा नेपाल टीम के साथ, संतोष मिश्रा हरिद्वार टीम के साथ, राजबीर पहलवान-पंजाब केसरी, शमशेर पहलवान-राजस्थान, मोनू पहलवान-हिमांचल प्रदेश, रिका पहलवान-जम्मू-कश्मीर, ब्रम्हचारी हरियाणा टीम के साथ, सुकविन्दर सुन्छु -हरियाणा, गुरुदयाल -हरियाणा, अल्लाउद्दीन पहलवान देवरिया मठिया, जावेद गनी- कश्मीर टीम के साथ, राणा पहलवान-झांसी केसरी, हीमल पहलवान देवरिया, लाला पहलवान देवरिया, श्याम पहलवान- ग्वालियर, ठाकुर अभिनायक सिंह चौहान- उ.प. केशरी, मौसम अली पहलवान-पंजाब, टाइगर पहलवान मुजफ्फर नगर, गुल्ला चौधरी पहलवान – मेरठ, आकाश पहलवान प.-मेरठ, आशीष-कानपुर, राणा पहलवान-दिल्ली, शीलू पहलवान मथुरा, मोहित पहलवान-मथुरा, अनिल पहलवान-बनारस, सुनील पहलवान बनारस, लक्की पहलवान हरियाणा, सोनू पहलवान पंजाब, भूरा पहलवान – पंजाब, बंटी पहलवान हरिद्वार, पागल बाबा पहलवान अयोध्या रामनगरी, कुलदीप पहलवान हाथरस, बाबा बजरंगी पहलवान आयोध्या से शामिल होने के लिए पहुंचे हैं।

महिला पहलवान में ये शामिल
वहीं महिला पहलवानों में हरियाणा के पोनम फोगाट, अंशु मल्लिक पहलवान हरियाणा, निशा पहलवान-हरियाणा, ज्योति पहलवान लखनऊ, रोशिनी पहलवान गया, शिवानी पहलवान बनारस, पूनम पहलवान पटना, सरिता पहलवान गोरखपुर, सतना पहलवान-मऊ भर्जन, कंचन पहलवान इलाहाबाद, मंदिका पहलवान मेरठ तथा रमिता पहलवान – चण्डीगढ़ से पहुंची हुई है।