रायगढ़। जिले में हादसों का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है। मौत के डगर कहे जाने वाले रायगढ़- घरघोड़ा मार्ग पर आज फिर एक दर्दनाक हादसा हुआ है। खड़ी ट्रेलर के पीछे टकराने से बाइक सवार व्यक्ति की मौके पर मौत हो गई है, डायल 112 के द्वारा युवक को मेडिकल कॉलेज ले जाया गया है। घटना रात करीबन 8: 30 बजे नलवा के पास हुई है। फिलहाल पूंजीपथरा पुलिस द्वारा आगे की कार्यवाही की जा रही है।
मिली जानकारी के अनुसार, मृतक सुखबल सिंह चौहान, गुमला जशपुर का रहने वाला बताया जा रहा है। जो बीएस स्पंज में सुपरवाइजर का काम करता था। जो अपनी बाइक क्रमांक CG13bb1273 से जा रहा था, तभी नलवा के पास खड़ी ट्रेलर क्रमांक CG11bj1940 के पीछे टकरा गया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक सवार व्यक्ति की मौके पर एक मौत हो गई। फिलहाल पुलिस द्वारा परिजनों को मामले की जानकारी दे दी गई है।