छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में शनिवार को अलग-अलग सड़क हादसे में दो युवकों की मौत हो गई। दोनों मामलों में पुलिस ने अपराध दर्ज कर मामले को जांच में ले लिया है। पहली घटना में जहां एक ट्रेलर चालक की तो दूसरी घटना में सड़क पार करते समय एक युवक की मौत हो गई है।
मिली जानकारी के मुताबिक पहली घटना शनिवार की सुबह तकरीबन 4 बजे के आसपास लकेश्वर पटैल आर.के.एम से कोयला खाली करके ट्रेलर क्रमांक सीजी 13 एएन 7132 को चलाते हुए वापस वेदांता साईडिंग जा रहा था। इस दौरान जब वह कुनकुनी गांव के पास स्थित रेल्वे ओवर ब्रिज के पास लगे डिवाडर में ट्रेलर का चक्का चढ़ गया था, जिसे देखने के लिए वह नीचे उतरा था और रोड किनारे खड़ा होकर देख रहा था। इसी दौरान रायगढ़ की तरफ से आ रहे तेज रफ्तार ट्रेलर क्रमांक सीजी एएन 6939 के चालक ने लापरवाही पूर्वक चलाकर लकेश्वर पटैल को अपनी चपेट में ले लिया। जिससे घटना स्थल पर ही उसकी मौत हो गई। इस मामले में खरसिया पुलिस ने मृतक के बड़े भाई की रिपोर्ट के बाद आरोपी चालक के खिलाफ अपराध दर्ज कर मामले को जांच में ले लिया है।
इसी तरह की दूसरी घटना में नोवेल यादव 30 वर्ष पिता रत्थुराम यादव शक्ति जिले के टुंड्री गांव का रहने वाला था। शनिवार की सुबह साढ़े 10 बजे जोरोपाली चैक के पास तेज रफ्तार ट्रेलर की चपेट में आने से मौके पर ही मौत हो गई। बताया जा रहा है कि मृतक युवक और उसकी मां पिछले कुछ सालों से रायगढ़ में रहकर रोज-मजदूरी करते अपनी जीवन यापन करते आ रहे हैं। शनिवार की अपने गांव जाने पहले युवक अपनी मां को बस से भेजा और स्वयं लिप्ट मांग कर शाम तक पहुंचने की बात कही थी। नोवेल यादव आज सुबह लिप्ट मांग कर जोरापाली चैक के पास पहुंच गया था और जब वह सड़क पार कर रहा था इसी दौरान ट्रेलर के चपेट में आने से उसकी मौत हो गई। इस घटना के बाद कोतरा रोड़ पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजते हुए मामले को जांच में ले लिया है।