रायपुर दक्षिण उपचुनाव : अब तक 10 उम्मीदवारों ने दाखिल किया नामांकन, देखें लिस्ट

रायपुर। राजधानी रायपुर की दक्षिण विधानसभा सीट पर 13 नवंबर 2024 को उपचुनाव के लिए मतदान होगा और इसके परिणाम 23 नवंबर 2024 को घोषित किए जाएंगे. चुनावी प्रक्रिया को लेकर स्थानीय प्रशासन ने सभी तैयारियों को अंतिम रूप देना शुरू कर दिया है। इस बीच उम्म्मीद्वारों के नामांकन दाखिल करने का सिलसिला भी शुरू हो गया है, अब तक 10 उम्मीदवारों ने अपने नामांकन पत्र दाखिल किए हैं।

बता दें कि सोमवार को 3 निर्दलीय उम्मीदवार शबिस्ता खान, सुषमा अग्रवाल, महेंद्र कुमार बाघ ने अपना नामनिर्देशन पत्र जमा किया था। वहीं आज मंगलवार को 7 उम्मीदवारों ने अपना नामांकन दाखिल किया है, जिनमें निर्दलीय अभ्यर्थी नंदिनी नायक, रवि भोई, सैय्यद मुस्लीम, मो. नासीर मोहम्मद, रिजवाना, जुगराज जगत, और राईट टू रिकाल पार्टी के चम्पालाल पटेल का नाम शामिल है।

अनुक्रमांक तारीख उम्मीदवारों के नाम पार्टी/स्वतंत्रता
1 शबिस्ता खान निर्दलीय
2 सुषमा अग्रवाल निर्दलीय
3 महेंद्र कुमार बाघ निर्दलीय
4 नंदिनी नायक निर्दलीय
5 रवि भोई निर्दलीय
6 सैय्यद मुस्लीम निर्दलीय
7 मो. नासीर मोहम्मद निर्दलीय
8 रिजवाना निर्दलीय
9 जुगराज जगत निर्दलीय
10 चम्पालाल पटेल राईट टू रिकाल पार्टी

गौरतलब है कि उम्मीदवार 25 अक्टूबर 2024 तक अपने नामांकन दाखिल कर सकते हैं। नामांकन की संवीक्षा 28 अक्टूबर को की जाएगी, और उम्मीदवार 30 अक्टूबर तक अपना नामांकन वापस ले सकेंगे। इस प्रक्रिया के दौरान कार्यालयीन दिनों में सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक नामांकन दाखिल किए जा सकते हैं, जबकि शासकीय अवकाश दिनों को छोड़ दिया जाएगा।