रायगढ़। तमनार ब्लॉक के हुकराडीपा से खम्हरिया तक के जर्जर सड़क को बनाने की मांग को लेकर, खम्हरिया और गारे के ग्रमीणों ने चक्का जाम किया था, जिसके बाद शासन-प्रशासन के साथ कोयला खनन करने वाली उद्योगों के जिम्मेदारों ने 15 अक्टूबर के बाद सड़क बनाने का कार्य प्रारंभ करने का आश्वाशन दिया था, लेकिन अब तक न तो प्रशासन के जिम्मेदारों ने इसकी पहल की और न ही कंपनियों ने, इधर सड़क पर चलना लोगों के लिए मुसीबत बन गई है, सड़क के गड्ढे और धूल से साईकल, मोटरसाइकिल और पैदल राहगीर परेशान हैं, तो वहीं ट्रक चालकों के लिए भी अधिक समय लग रहा है, इधर जल्द काम शुरू नहीं होने पर तमनार ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष ने पुनः हड़ताल करने की बात कहीं है।
तमनार ब्लॉक कांग्रेस के अध्यक्ष बिहारी लाल पटेल का कहना है कि जब ग्रामीणों ने चक्का जाम किया था उद्योगों की कोल परिवहन सेवा ढप हो गई थी तब आनन फानन में काम चलाने लायक सड़क बना दिया गया था, लेकिन अब इस पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है, मोटरसाइकिल में सफर करने से धूल डस्ट से कपड़े खराब हो रहे हैं, खम्हरिया के ग्रामीणों को अधिक घूम कर जाना पड़ रहा है उद्योगों और शासन प्रशासन की लेट लतीफी और मनमानी नहीं चलेगी अगर जल्द काम शुरु नहीं किया गया तो कांग्रेस पार्टी पुनःअनिश्चितकालीन हड़ताल और चक्का जाम करेगी।
जल्द काम शुरू नहीं किया गया तो हम ग्रामीणों के साथ मिलकर हड़ताल और चक्का जाम करेंगे
बिहारी लाल पटेल अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी तमनार