रायगढ़ में खनिज विभाग ने गिट्टी की पांच गाड़ियों को किया जब्त

  • अवैध परिवहन के कारण अलग-अलग जगहों पर की कार्रवाई

रायगढ़, 15 अक्टूबर। खनिज विभाग ने पिछले कुछ दिनों में छह गाडिय़ों से अवैध खनिज परिवहन पर कार्रवाई की है। पांच वाहनों में चूना पत्थर लोड मिला तो एक गाड़ी में मुरूम का परिवहन हो रहा था। चार वाहनों को कलेक्ट्रेट परिसर में खड़ा किया गया है। जिले में खनिजों का अवैध परिवहन करने वालों पर कार्रवाई जारी है। रेत का परिवहन हाईवा से तो बंद ही हो गया है। अब चूना पत्थर के परिवहन पर कार्रवाई की गई है। बीते दिनों में उप संचालक राजेश मालवे के निर्देश पर खनिज निरीक्षक आशीष गढ़पाले ने छह वाहनों को जब्त किया है।

वाहन क्रमांक सीजी 13 एवाय 3411 मालिक गोपाल प्रसाद अग्रवाल सारंगढ़, ओडी 09 जी 9892 मालिक मुकेश कुमार मित्तल घरघोड़ा, सीजी 13 एयू 9431 मालिक कौशिक गुड़ेली, सीजी 13 एवी 9873 मालिक कौशिक गुड़ेली और सीजी 13 एलए 5137 मालिक बंटी क्रशर में चूना पत्थर का अवैध परिवहन किया जा रहा था। सभी गाडिय़ां टिमरलगा और गुड़ेली से निकली थी। एक वाहन को पूंजीपथरा थाने, एक को पुसौर थाने में और तीन को कलेक्ट्रेट परिसर में रखा गया है। वहीं वाहन क्रमांक सीजी 13 डी 4828 मालिक राकेश चौहान रायगढ़ को भी जब्त किया गया है। इसमें मुरूम का अवैध परिवहन हो रहा था।

खनिज बैरियर में अवैध वसूली
सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले के टिमरलगा और गुड़ेली के क्रशरों से बिना पर्ची और ओवरलोड गाडिय़ों को खनिज बैरियर में खुली छूट है। यहां प्रति गाड़ी राशि फिक्स है। सारंगढ़ खनिज विभाग ने ऐसी व्यवस्था बना रखी है। तभी तो वहां से अवैध परिवहन कर रही गाडिय़ां बैरियर में नहीं रुकतीं। यहां आकर पकड़ी जाती हैं।