नवरात्रि पर्व पर ग्राम छोटे डूमरपाली में आयोजित हुआ विराट कवि सम्मेलन

खरसिया : नवरात्रि पर्व पर जगह-जगह माता रानी का दरबार सजा हुआ है। विभिन्न आयोजनों की कड़ी में कवि सम्मेलनों की भी धूम मची हुई है। ऐसे में खरसिया के ग्राम छोटे डूमरपाली में विराट कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। समिति के सराहनीय प्रयास से देश के ख्यातिनाम कवियों का ग्राम छोटे डूमरपाली की धरा पर आगमन हुआ। विद्वतजनों के पधारने से ग्रामवासियों ने भरपूर स्वागत सत्कार द्वारा कवि सम्मेलन का गौरव बढ़ाया। आमंत्रित कवियों में राष्ट्रीय ख्यातिप्राप्त कवि रमेश विश्वहार जी रायपुर, धमचक मुल्तानी रतलाम, डॉ. श्यामल मजूमदार लखनऊ, देवेन्द्र परिहार मुंगेली, जमुना चौहान पुटकापुरी, पुरूषोत्तम गुप्ता व प्रियंका गुप्ता ‘प्रिया’ खरसिया ने अपनी शानदार प्रस्तुति दी।

उल्लेखनीय है कि श्री रमेश विश्वहार जी देश के नामचीन गीतकार हैं जिनके गीतों के विडियो यूट्यूब पर काफी वायरल होते हैं। वहीं रतलाम व लखनऊ से भी जाने माने कवियों की उपस्थिति रही। आयोजन समिति से रामनारायण भारद्वाज ने सूत्रधार की भूमिका निभाई व ग्राम में प्रथम बार कवि सम्मेलन आयोजन का आगाज किया। कवि सम्मेलन संचालन का दायित्व मुंगेली से पधारे देवेन्द्र परिहार ने निभाया। मॉं जगतजननी के पंडाल में खचाखच भरे श्रोताओं की भीड़ ने देर रात्रि तक कवि सम्मेलन का आनंद उठाया। ग्राम पंचायत सरपंच सहित ग्रामवासियों ने आयोजन की भूरि-भूरि सराहना की व कवियों का आभार व्यक्त किया।

कार्यक्रम में खेमलाल नागवंशी, देवानंद उनसेना, पुरुषोतम नागवंशी, धनंजय चौहान, जयराम पटेल, विरेन्द्र भारद्वाज, बबलू पटैल, भूपेन्द्र धर्मा, लाला राम पटैल, हितेश डनसेना, रुपलाल धर्मा, राजकुमार, बोटलाल पटैल, सुक्रीत नाग, दिनेश नागवंशी, सहचरण, हेमन्त निषाद, दौलत पटैल, युवराज नागवंशी, झसकेतन पटैल, दुर्गा डन., फिरोज, सागर चौहान, संतन लाल चौहान, मनीष, ललित, खिलेश्वर नागवंशी, देवचरण यादव, पूर्णिमा भारद्वाज, संजना भारद्वाज, राधा भारद्वाज, अनसुईया धर्मा, पिंकी धर्मा, धान बाई भारद्वाज, कमला पटैल, राजेश्वरी नागवंशी, सुरभि नागवंशी, रमा नागवंशी, राजकुमारी पटैल, लक्ष्मीन भारद्वाज, संतोषी, मनीषा, संध्या, खुशबु एवं समस्त ग्रामवासियों का विशेष सहयोग रहा।