रायगढ़, 9 अक्टूबर 2024/ शासकीय स्वामी आत्मानंद हायर सेकेण्डरी स्कूल घरघोड़ा में एवं बीआरसी प्रशिक्षण केन्द्र तमनार में डीईओ श्री राव की उपस्थिति में विभागीय समीक्षा बैठक आयोजित हुई। जिसमें विकासखण्ड घरघोड़ा एवं तमनार के सभी शासकीय एवं अशासकीय हाईस्कूल/हायर सेकेण्डरी स्कूल के प्राचार्य (संकुल प्राचार्य) एवं संकुलों के शैक्षिक समन्वयक सम्मिलित हुये।
बैठक में मुख्यत: अपार आई.डी.कक्षा 09वीं से 12वीं तक के सभी बच्चों का यू-डाईस में अपडेट करने के संबंध में विस्तृृत चर्चा की गई। जिसमें प्रत्येक शैक्षिक समन्वयक एवं प्राचार्यो से एक-एक से चर्चा कर निर्धारित समय-सीमा 15 अक्टूबर तक वेरीफाईड छात्रों के अपार आईडी को पूर्ण करने हेतु सख्त निर्देश दिये गये। बैठक में जिला मिशन समन्वयक श्री चौधरी ने एक-एक प्राचार्यों से व्यक्तिगत वर्तालाप कर पूर्ण करने के निर्देश दिये। मौके पर एपीसी श्री पटेल के द्वारा अपडेट करने में आ रही कठिनाईयों को दूर करने के उपाय सहित सुक्षाव के रूप में प्रमुख बिन्दुओं पर विचार रखा गया। डीईओ द्वारा जाति प्रमाण पत्र, उत्कर्ष के तहत परीक्षा परिणाम में अपेक्षित सुधार एवं उल्लास कार्यक्रम के तहत नवसाक्षरों को डिजीटली साक्षर करने में सभी से सहयोग से अपेक्षा की गई तथा अन्य बिन्दुओं पर समयबद्ध कार्यक्रम एवं योजना बनाकर कार्य पूर्ण करने की सख्त हिदायत दी गई और अवकाश समय में कार्य संपन्न करने को कहा गया।
आगामी 14 अक्टूबर 2024 को दोपहर 1 बजे संयुक्त संचालक बिलासपुर के द्वारा ली जाने वाली समीक्षा बैठक में निर्धारित बिन्दुओं पर कार्ययोजना बनाकर बैठक में अनिवार्यत: उपस्थित होने के निर्देश दिये गये। बैठक में अनुपस्थित प्राचार्य एवं शैक्षिक समन्वयकों को स्पष्टीकरण कारण सहित जवाब देने का निर्देश विकासखण्ड़ शिक्षा अधिकारी को दिया गया। विकासखण्ड़ शिक्षा अधिकारी घरघोड़ा एवं तमनार के द्वारा समीक्षा बैठक में उपस्थित सभी जिला स्तरीय अधिकारियों एवं सभी प्राचार्य एवं शैक्षिक समन्वयकों की ओर से समयबद्ध कार्यक्रम बनाकर कार्य पूर्ण करने के आश्वासन के साथ आभार व्यक्त किया गया।