- गौतम चौक में विजयादशमी के अवसर पर दशहरा मेले का होगा आयोजन
रायगढ़-खरसिया, 07 अक्टूबर। खरसिया के ग्राम दर्रामुड़ा में शारदीय नवरात्रि का पर्व बड़े ही धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है। प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी यहां सार्वजनिक नवदुर्गा उत्सव युवा समिति द्वारा गौतम चौक, नवयुवक दुर्गा बाल समिति द्वारा बीच बस्ती और नीचे बस्ती मांड नदी किनारे निषाद (केंवट) समाज द्वारा निर्मित समलेश्वरी मंदिर प्रांगण में जगत-जननी देवी मॉं दुर्गा की विधि-विधान से पूजा-अर्चना की जा रही है और प्रसाद वितरण भी किया जा रहा है। वहीं प्रतिदिन रात्रिकालीन जसगीत जगराता कार्यक्रम के अलावा धार्मिक और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी किया जा रहा है। जिसमें बड़ी संख्या में लोग भाग ले रहे हैं।
ग्राम दर्रामुड़ा के गौतम चौक में सार्वजनिक नवदुर्गा उत्सव युवा समिति एवं समस्त ग्रामवासियों के द्वारा विजयादशमी के अवसर पर दशहरा मेला का आयोजन किया जाता है। प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी यहां 12 अक्टूबर 2024 दिन शनिवार को दशहरा मेले का आयोजन किया जाएगा। जिसकी तैयारियां युवा समितियों द्वारा की जा रही है। विजयादशमी पर्व को बड़े ही धूमधाम व हर्षोल्लास से मनाने के लिए आयोजक समिति के सदस्य दिन-रात मेहनत करके रावण का पुतला बनाने में अपना कीमती समय प्रदान कर रहे हैं, जो काबिले तारीफ है। बताया जा रहा है की लगभग 20 फीट का रावण बनाया जा रहा है। जिसको लेकर गांव के ग्रामीणों में भारी उत्साह देखा जा रहा है।
बता दें की दिनांक 12 अक्टूबर 2024 दिन शनिवार को विजयादशमी के अवसर पर दशहरा मेले का आयोजन किया जाएगा। शाम 05 बजे श्रीराम जी की पूरी सेना के साथ गांव में शोभायात्रा निकाली जाएगी। तत्पश्चात शाम 06 बजे आकर्षक झांकियों के साथ आतिशबाजी करते हुए शाम 07:30 बजे रावण दहन कर विजयादशमी महोत्सव मनाया जाएगा। वहीं 08:30 बजे से नाटक (महाभारत से नागलोक प्रेमकथा चित्रांगदा अर्जुन उलपी मिलन – ग्राम पुसल्दा छाल, रायगढ़) कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। जिसमें आप सभी सादर आमंत्रित हैं।