- ओपी की इस पहल से रायगढ़ विद्युत व्यवस्था में नजर आएगा एतिहासिक बदलाव
रायगढ़: रायगढ़ में नवीन संभागीय कार्यालय (विद्युत यांत्रिकी) के लिए विभिन्न पदों के सृजन के प्रस्ताव को वित्त विभाग ने स्वीकृति प्रदान कर दी है।रायगढ़ विधायक और वित्त मंत्री ओपी चौधरी की पहल पर लोक निर्माण विभाग से प्राप्त प्रस्ताव को स्वीकृति प्रदान कर दी गई है। नए कार्यालय के लिए कुल 14 पदों का सृजन किया जाएगा, जिसमें कार्यपालन अभियंता, सहायक अभियंता, संभागीय लेखाधिकारी, उपअभियंता, मानचित्रकार, सहायक ग्रेड, और भृत्य जैसे पद शामिल हैं।
नए कार्यालय की स्थापना से क्षेत्र में विद्युत यांत्रिकी सेवाओं में सुधार होगा और प्रशासनिक कामकाज में सुगमता आएगी।