वृद्धजन दिवस के अवसर पर नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर आयोजित

रायगढ़, 3 अक्टूबर 2024/ अंतर्राष्ट्रीय वृद्वजन दिवस के अवसर पर 1 से 5 अक्टूबर तक वयोवृद्ध व्यक्तियों के चिकित्सकीय जांच, परीक्षण एवं उपचार के लिये स्वास्थ्य विभाग द्वारा नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में जिला स्तर पर किरोड़ीमल शासकीय जिला चिकित्सालय रायगढ़ में वृहद् रूप से नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया है। जिसमें बुजुर्गो का पीला कार्ड के द्वारा नि:शुल्क पंजीयन, स्क्रीनिंग कर उनकी देखभाल, चिकित्सकीय उपचार विशेषज्ञों चिकित्सकों द्वारा किया गया। बुजुर्गो की स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के बारे में जानकारी ली गई।

वृद्धावस्था में आमतौर पर दृष्टि में धुंधलापन, पढऩे में कठिनाई, पीठ और गर्दन में दर्द इत्यादि संबंधी समस्याएं पायी जाती है। आयोजित शिविर में कुल 166 स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। जिसमें आये हुए मरीजों में उच्च रक्तचाप मरीज के 18, डायबिटीज के साथ शूगर 14, दांत की समस्या वाले 20, बदन दर्द 4, त्वचा संबंधी 4, श्वास संबंधी-1 तथा अन्य 3 का चिकित्सकीय उपचार किया गया एवं 70 से 90 वर्ष के बीच में से 26 लोग लाभान्वित हुए। 67 वरिष्ठ लोगों का नेत्र परीक्षण किया गया साथ ही चिन्हित वृद्धजनों एवं मोतियाबिंद मरीजों का परीक्षण कर उपचार किया गया।

शिविर में आये हुये वयोवृद्धों के लिये पानी, फल, बिस्किट का वितरण कर वृद्धावस्था में लिये जाने वाले पौष्टिक आहार संबंधी स्वास्थ्य शिक्षा प्रदाय किया गया। मौके पर जरूरतमंद वरिष्ठ लोगों में 13 लोगों को सहायक उपकरण छड़ी एवं 9 लोगों को वाकर प्रदाय किया गया। कार्यक्रम में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.बी.के.चंद्रवंशी, जिला कार्यक्रम प्रबंधक सुश्री रंजना पैंकरा, डॉ.उषा किरण भगत सिविल सर्जन जिला चिकित्सालय, डॉ.ए.के.कुशवाहा, डॉ.पी.एल. गुप्ता सहित अन्य डॉक्टर एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी-कर्मचारी एवं स्टॉफ उपस्थित रहे।