खरसिया :- प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष गोंडवाना गोंड महासभा रमेश चंद्र श्याम शुक्रवार शाम 4:00 बजे खरसिया रेस्ट हाउस पहुंचे। वह यहां दौरे पर आए और सर्व आदिवासी समाज के पदाधिकारी से आदिवासियों के विकास पर व विभिन्न विषयों पर महत्वपूर्ण चर्चा किए। इससे पहले वह खरसिया रेस्ट हाउस पहुंचे जहां आदिवासी समाज की ओर से उनका स्वागत किया गया।
सभी आदिवासियों को एकजुट होकर काम करना पड़ेगा:- रमेश चंद्र श्याम
खरसिया दौरे पर आए प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष गोंडवाना गोंड महासभा रमेश चंद्र श्याम ने आदिवासी समाज को सबोधित करते हुए कहा सभी आदिवासियों को एकजुट होकर रहना है। अगर आदिवासी एकजुट नहीं होते हैं तो उनका शोषण होते रहेगा। आदिवासी के विकास और क्षेत्र के समस्याओं से अवगत कराते हुए आदिवासियों के विकास और उन पर हो रहे अत्याचार और समस्याओं के संबंध में विस्तार से चर्चा करते हुए समाज के सदस्यों को एकजुट करने और एकता पर बल देने की बात करते हुए उन्होंने संगठन को मजबूत करने पर जोर देने की बात कही। रेस्ट हाउस में धनंजय सिंह राठिया युवा ब्लॉक अध्यक्ष सर्व आदिवासी समाज, अर्चना सिदार युवा जिला अध्यक्ष महिला प्रभाग आदिवासी समाज, रायगढ़ डिग्री लाल जगत मीडिया प्रभारी गोंडवाना गोंड महासभा ब्लॉक इकाई खरसिया मौजूद रहे।