रायगढ़, 3 सितम्बर 2024/ ग्राम लम्हीदरहा थाना चक्रधर नगर में अवैध शराब निर्माण की सूचना मिलने पर आबकारी अमले जंगल में नाले किनारे पहुँचा। आबकारी दल को उक्तत स्थल पर सात प्लास्टिक जारीकेन में भरी 35 लीटर, एक पीले रंग के डालडा डिब्बे में 15 लीटर, एक हरे रंग की पेप्सी बॉटल में 2 लीटर, एक काले रंग की ट्यूबनुमा ब्लेडर में 30 लीटर और एक अन्य काले रंग की ट्यूबनुमा ब्लेडर में 20 लीटर महुआ शराब समेत कुल 102 लीटर अवैध आसवित मदिरा बाजार मूल्य 20400, 35 प्लास्टिक बोरियों में भरा कुल 700 किलोग्राम महुआ लाहान बाजार मूल्य 35000 एवं मदिरा बनाने के बर्तन बरामद हुए।
मौके पर अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध आबकारी अधिनियम के तहत गैर जमानतीय धाराओं में प्रकरण कायम किया गया। उक्त कार्यवाही में आबकारी उपनिरीक्षक जितेश नायक, आबकारी आरक्षक तुलेश्वर राठौर, लोकेश नेताम, राजेश्वर सिंह ठाकुर, कुलदीप ठाकुर, भेखराम पटेल और वाहन चालक वेदराम साहू का महत्वपूर्ण योगदान रहा।