छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में NIA (राष्ट्रीय जांच एजेंसी) ने 2023 में राज्य विधानसभा चुनाव के दौरान हुए IED विस्फोट के मामले में कई स्थानों पर तलाशी ली। यह जानकारी एजेंसी ने शनिवार को एक बयान जारी करते हुए दी। इस दौरान NIA की टीमों ने शनिवार को मैनपुर पुलिस थाने के अंतर्गत सुदूर छोटेगोबरा गांव के माओवादी प्रभावित संवेदनशील इलाकों में नौ संदिग्धों से जुड़े परिसरों की तलाशी ली।
एजेंसी ने कहा कि अभियान के दौरान कई मोबाइल फोन और डिजिटल डिवाइस जब्त किए गए। NIA ने कहा कि मार्च में मामले को अपने हाथ में लेने वाली NIA ने प्रतिबंधित सीपीआई (माओवादी) के कुछ समर्थकों/ओवरग्राउंड वर्करों की पहचान हमले को अंजाम देने के लिए संगठन का समर्थन करने वाले संदिग्धों के रूप में की है।
बता दें कि यह विस्फोट सीपीआई (माओवादी) के कार्यकर्ताओं द्वारा उस समय किया गया था, जब मतदान और सुरक्षा कर्मियों का एक काफिला 17 नवंबर को मतदान के बाद बड़ेगोबरा गांव से लौट रहा था। NIA की तरफ से जारी बयान में कहा गया कि इस हमले में भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) की एडहॉक 615 बटालियन के एक हेड कांस्टेबल की मौत हो गई थी।