रायगढ़ : पुसौर गैंगरेप कांड में शामिल फरार आरोपी की करंट की चपेट में आने से मौत

  • गैंगरेप मामले में पुलिस ने अब तक एक नाबालिग समेत 07 आरोपियों का कर लिया है गिरफ्तार, अन्य की तलाश जारी

रायगढ़। रायगढ़ के पुसौर थाना क्षेत्र में रक्षाबंधन के दिन हुए गैंगरेप मामले में पुलिस ने एक नाबालिग समेत 7 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि अन्य की तलाश जारी है। इस बीच, एक फरार आरोपी की आकस्मिक मौत की खबर से हड़कंप मच गया है। मिली जानकारी के अनुसार नाबालिग आरोपी ओडिशा के सराईपाली गांव में अपने मामा के घर छिपा हुआ था। पुलिस की गतिविधियों की जानकारी मिलने पर उसने रात में चांटीपाली जंगल की ओर भागने की कोशिश की।

इस दौरान वह खेत में जंगली सुअरों के लिए बिछाए गए करंट की चपेट में आ गया, जिससे मौके पर ही उसकी दर्दनाक मौत हो गई। मृतक नाबालिग की मौत के बाद उसके परिवार में शोक की लहर है और अटकलों का बाजार भी गर्म है। उड़ीसा के रेंगाली थाना पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है, जबकि पुसौर पुलिस भी इसपर अपनी कार्रवाई में जुटी है। पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल ने इस घटना की पुष्टि की है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए झारसुगुड़ा भेज दिया है। फिलहाल, मामले में विस्तृत जांच और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी।

संबंधित खबर

पुसौर गैंगरेप कांड : एक नाबालिग समेत 7 आरोपी गिरफ्तार, जानिए पुलिस कप्तान की प्रतिक्रिया और आरोपियों के नाम