Earthquake in Jammu Kashmir : जम्मू-कश्मीर में भूकंप के लगातार दो झटके, घरों से बाहर निकले लोग, 4.9 रही तीव्रता

जम्मू-कश्मीर में मंगलवार सुबह भूकंप के लगातार दो झटके महसूस हुए। पहला झटका सुबह 6.45 बजे आया, जिसकी तीव्रता 4.9 मापी गई है। इसके सात मिनट बाद 6.52 बजे 4.6 तीव्रता का दूसरा झटका महसूस किया गया। भूकंप के झटकों से लोग डर गए और घरों से बाहर निकल आए। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के अनुसार, भूकंप का केंद्र जम्मू-कश्मीर के बारामूला में था। अब तक की जानकारी के अनुसार, झटके जम्मू समेत पूरी कश्मीर घाटी में महसूस किए गए हैं। पुंछ, बारामूला और श्रीनगर में कहीं-कहीं खिड़कियों से कांच टूट गए। पाकिस्तान के कुछ हिस्सों में भी भूकंप के झटके महसूस हुए हैं।

कुछ मकानों में दरार, लेकिन कोई बड़ा नुकसान नहीं
लोगों ने बताया कि भूकंप से पहला हवा में अजीब आवाज महसूस की गई।
पहला झटका आने के बाद लोग डर के कारण घरों से बाहर की ओर भागे।
इसी हड़बड़ाहट में कुछ लोग गिर गए, जिससे उन्हें मामूली चोट भी आई।
कुछ मकानों में दरार पड़ने की सूचना है, लेकिन कहीं बड़ा नुकसान नहीं है।

https://x.com/republic/status/1825709137658806702?t=7VJYPOrwf-xCFVCxfMs50Q&s=19