सरिया: 78वें स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर सरिया स्थित डेफोडिल पब्लिक स्कूल में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस विशेष मौके पर रायगढ़ के भाजपा नेता और जिला पंचायत सदस्य कैलाश नायक ने ध्वजारोहण कर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। नन्हें-मुन्ने बच्चों के साथ राष्ट्रगान की धुन पर तिरंगा फहराते हुए, उन्होंने स्वतंत्रता दिवस की महत्ता पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम की शुरुआत राष्ट्रगान के साथ हुई, जिसमें स्कूल के छात्रों और शिक्षकों ने जोश और उत्साह से भाग लिया।
ध्वजारोहण के उपरांत कैलाश नायक ने बच्चों को संबोधित करते हुए राष्ट्र की एकता और अखंडता के महत्व पर जोर दिया। उन्होंने बच्चों को देशभक्ति का महत्व समझाया और अपने जीवन में अनुशासन और देशप्रेम को अपनाने की प्रेरणा दी। इस अवसर पर बच्चों ने देशभक्ति गीत और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के माध्यम से स्वतंत्रता दिवस के उत्सव को और भी खास बना दिया।
स्कूल के प्रधानाचार्य और शिक्षकों ने भी इस पावन अवसर पर स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी और बच्चों को राष्ट्रनिर्माण के प्रति प्रेरित किया। पूरे कार्यक्रम के दौरान देशभक्ति का वातावरण बना रहा और सभी उपस्थित लोगों ने इसे बड़े उत्साह और गर्व के साथ मनाया।