विधायक उमेश पटेल की पहल से पामगढ़ में लगा नया ट्रांसफार्मर, ग्रामीणों को बिजली संकट से मिली राहत

खरसिया: खरसिया विधायक उमेश पटेल ने ग्राम पंचायत पामगढ़ के रामदयाल मोहल्ले की बिजली संबंधी समस्या का समाधान करते हुए वहां एक अतिरिक्त नया ट्रांसफार्मर लगवाया है। इस कदम से मोहल्लेवासियों की बिजली समस्या दूर हो गई है और क्षेत्र में खुशी का माहौल है। कांग्रेस नेता लीलाधर राठिया ने बताया कि रामदयाल मोहल्ले में पहले से लगे ट्रांसफार्मर की दूरी अधिक होने के कारण वहां वोल्टेज की समस्या बनी रहती थी। इससे इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जैसे कूलर, पंखा, फ्रिज, मोटर, और ट्यूबवेल ठीक से काम नहीं कर पा रहे थे, जिससे ग्रामीणों को काफी परेशानी हो रही थी।

मोहल्लेवासियों ने अपनी इस समस्या को लेकर विधायक उमेश पटेल से संपर्क किया त्वरित समाधान की मांग की। विधायक पटेल ने तत्परता दिखाते हुए बिजली विभाग को इस समस्या का समाधान करने के निर्देश दिए। इसके परिणामस्वरूप विगत 7 अगस्त को पामगढ़ में अतिरिक्त ट्रांसफार्मर स्थापित किया गया और 12 अगस्त से इसकी बिजली आपूर्ति शुरू हो गई है। इस पहल के लिए रामदयाल मोहल्ले के ग्रामीणों, किसानों और कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने विधायक उमेश पटेल के प्रति आभार व्यक्त किया है। साथ ही, बिजली विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों को भी धन्यवाद दिया है, जिन्होंने यह ट्रांसफार्मर लगाकर ग्रामीणों को राहत दी।