नंदेली के वीर सपूत शहीद दिनेश पटेल को उनकी जयंती पर दी गई अश्रुपूरित श्रद्धांजलि

नंदेली- महेंद्र सिंह पटेल मेमोरियल आदर्श विद्यालय नंदेली में पूर्व उच्च शिक्षा मंत्री व खरसिया विधायक उमेश पटेल जी के ज्येष्ठ भ्राता एवं शहीद नंदकुमार पटेल के लाडले वीर सपूत शहीद दिनेश पटेल की जयंती पर शालेय परिवार द्वारा अश्रुपूरित श्रद्धांजलि दी गई।

विद्यालय में एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया, इस सभा में नंदेली गांव के उप सरपंच एवं विद्यालय समिति के संरक्षक सुदर्शन पटेल ने अपने चचेरे भाई को नम आंखों से श्रद्धांजलि देते हुए उनके साथ बिताए पलों को याद करके भाव विभोर हो गए, विद्यालय समिति के संरक्षक उम्मेद पटेल ने भी शहीद दिनेश पटेल को याद करते हुए भाव पूर्वक कहा कि दिनेश पटेल की कमी को पूरा नहीं किया जा सकता,

उपाध्यक्ष सुनील पटेल ने अपने चहेते नेता को सच्चे वीर सपूत बताते हुए श्रद्धांजलि अर्पित किया, समिति के अध्यक्ष प्रेमशंकर पटेल, कोषाध्यक्ष खगपति मालाकार, सचिव प्रदीप पटेल, प्राचार्य दीपिका देवांगन, प्रधान पाठक सीताराम सारथी तथा विद्यालय के समस्त शिक्षक शिक्षिकाओं एवं छात्र छात्राओं ने भी शहीद दिनेश पटेल को श्रद्धा सुमन अर्पित किया।

महेंद्र सिंह पटेल मेमोरियल आदर्श विद्यालय नंदेली में प्रति वर्ष शहीद नंदकुमार पटेल एवं शहिद दिनेश पटेल की जयंती पर श्रद्धांजलि सभा के माध्यम से उन्हें याद किया जाता है। इस अवसर पर विद्यालय में सभी बच्चों ने शहीद दिनेश पटेल-अमर रहे के नारे लगाए तथा शालेय परिवार की तरफ से सभी को फल वितरित किया गया।