रायगढ़-खरसिया, 07 अगस्त। छत्तीसगढ़ शासन स्कूल शिक्षा विभाग के आदेशानुसार जिला कलेक्टर कार्तिकेय गोयल के निर्देश पर दिनांक 06 अगस्त 2024 दिन मंगलवार को खरसिया विकासखंड के माध्यमिक शाला दर्रामुड़ा स्कूल में प्रधान पाठक नन्दलाल पटेल (नोडल अधिकारी) की उपस्थिति में दोपहर 12 बजे से 02 बजे तक संकुल स्तरीय पालक-शिक्षक मेगा (पीटीएम) बैठक का वृहद कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें संकुल केंद्र बड़े जामपाली के सभी 10 स्कूलों से शिक्षक, पालक, नवनियुक्त शाला प्रबन्धन समिति के अध्यक्ष, सदस्य एवं स्थानीय जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति से कार्यक्रम शत् प्रतिशत सफल रहा।
संकुल स्तरीय बैठक का शुभारंभ विद्या की देवी मां सरस्वती की छायाचित्र पर दीप प्रज्वलित कर, पुष्प अर्पित कर शारदा वंदना के साथ किया गया। कार्यक्रम में शासन द्वारा निर्धारित बारह बिन्दुओं के बारे में विस्तार पूर्वक शिक्षकों द्वारा बताया गया जिसमें प्रमुख रूप से मेरा कोना, छात्र दिनचर्या, बच्चे ने आज क्या सिखा, बच्चा बोलेगा बेझिझक, बच्चों की अकादमिक प्रगति एवं परीक्षा पर चर्चा, पुस्तक की उपलब्धता सुनिश्चित करना, बस्ता रहित शनिवार, विद्यार्थियों के आयु, कक्षा अनुरूप स्वास्थ्य परीक्षण एव पोषण की जानकारी, जाति आय निवास प्रमाण पत्र, न्योता भोज,विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं/छात्रवृत्ति एव विभागीय योजनाओं की जानकारी, विभिन्न डिजिटल प्लेटफार्म के माध्यम से शिक्षा आदि प्रमुख बिंदुओं के बारे में पालकों से चर्चा किया गया।
पीटीएम बैठक के दौरान शासन की महत्वकांक्षी योजना उल्लास कार्यक्रम के बारे में पालकों से चर्चा कर शपथ ग्रहण कराया गया। अंत में माध्यमिक शाला दर्रामुड़ा स्कूल के प्रधान पाठक नन्दलाल पटेल (नोडल अधिकारी) के द्वारा उपस्थित समस्त जन-समूह का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए आभार व्यक्त कर कार्यक्रम का समापन किया गया।