
/newsnation/media/post_attachments/6b882775661cc735b413f0ec5db290744b1f66f776c305ba815926227fdfa153.jpeg)
जम्मू, 5 अगस्त (आईएएनएस)। जम्मू-कश्मीर के एलजी मनोज सिन्हा ने 4 अगस्त को 500 किसान खिदमत घर (केकेजी) आवंटित किया।
एलजी मनोज सिन्हा ने रविवार को 500 किसान खिदमत घर (केकेजी) समर्पित करते हुए खुशी जाहिर किया। उन्होंने बताया ये वन-स्टॉप सेवा केंद्र के रूप में काम करेंगे। इसके साथ ही हमारे किसानों को इनपुट आपूर्ति से लेकर विपणन और तकनीकी सहायता के मामले में बड़ी सहायता मिलेगी।
केकेजी, आधुनिक आईटी सिस्टम से लैस केकेजी इनपुट बुकिंग, मृदा स्वास्थ्य निगरानी, पौधे निदान, बाजार खुफिया जानकारी और क्षमता निर्माण जैसी महत्वपूर्ण सेवाओं की कुशल डिलीवरी सुनिश्चित करेंगे।
केकेजी केंद्र, किसानों को कस्टम हायरिंग सेवाओं, कृत्रिम गर्भाधान, बागवानी और संस्थागत डेटा तक पहुंच प्रदान करेंगे, जिससे यह सुनिश्चित होगा कि किसानों को आवश्यक और समय पर सेवाएं मिल सकें।
इस योजना के अंतर्गत दूसरे चरण में 1500 केकेजी स्थापित किए जाएंगे, जो इस साल के अंत तक पूरा हो जाएगा। उन्होंने बताया इस पहल के केंद्र में 13 लाख किसान परिवारों को सशक्त बनाने की हमारी प्रतिबद्धता है, इसमें लगभग 3 लाख कमजोर और सीमांत किसान शामिल हैं।
–आईएएनएस
एससीएच/सीबीटी
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.


/newsnation/media/post_attachments/6b882775661cc735b413f0ec5db290744b1f66f776c305ba815926227fdfa153.jpeg)