जन समस्या निवारण शिविर में लोगों के समस्याओं का हो रहा समाधान

  • विभाग अधिकारियों द्वारा प्राप्त आवेदनों पर कर रहे त्वरित निराकरण

खरसिया:- राज्य शासन के निर्देशानुसार मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्री रामायण पांडे के सफल मार्गदर्शन में नगर पालिका परिषद खरसिया क्षेत्र वार्ड क्रमांक 1 से 18 वार्डों में निवास करने वाले आम नागरिकों के मांगों एवं समस्याओं के निराकरण हेतु नगरीय निकायों में आयोजित जन समस्या निवारण शिविर का आयोजन किया जा रहा है।

जिसमें बड़ी संख्या में नगरीय क्षेत्र के लोगों ने इस शिविर में उपस्थित होकर अपने मांगों एवं समस्याओं के संबंध में आवेदन दिए हैं। नगर पालिका के अधिकारी कर्मचारियों ने शिविर में प्राप्त आवेदनों को परीक्षण कर प्राप्त आवेदनों की निराकरण हेतु समुचित कार्यवाही सुनिश्चित कर रहे हैं जिससे समस्याओं का समाधान करने में देरी न हो। इस दौरान संबंधित विभाग के अधिकारियों के द्वारा आवेदनों का मौके पर ही निराकरण किया गया।

उल्लेखनीय है कि आज नगर पालिका खरसिया के पुरानी बस्ती वार्ड क्रमांक 06, देव स्तंभ चौक के पास चबूतरा, संत कबीर वार्ड, सवरा पारा वार्ड क्रमांक 7, 8, 9 वार्ड वासियों की मांगों एवं समस्याओं के निराकरण हेतु जन समस्या निवारण शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान राशन कार्ड बनवाने, पेय जल समस्या, स्ट्रीट लाइट, नाली सफाई, श्रम कार्ड बनवाने के लिए कुल 26 आवेदन प्राप्त हुए।

आयोजित जन समस्या निवारण शिविर में कुल आवेदन नगर पालिका 18, मांग शिकायत 10 आवेदन प्राप्त हुए। शिविर में राजस्व विभाग गुलाब सिंह कंवर सुशील पटेल सहायक ग्रेड 2, आशीष पांडे सहायक ग्रेड 3, हरिकिशन जायसवाल खाद्य विभाग, चंद्र कुमार डनसेना राजस्व, भुवनेश्वर प्रसाद कुर्रे, तेज कुमार नाग श्रम विभाग, पदुमन सिंह राठिया, स्वास्थ्य विभाग शशिकांत कंवर, चितरंजन भारद्वाज अजय उरांव दिनेश डनसेना प्रधानमंत्री आवास शांतीलाल,नीता कंवर शहरी आविजीका मिशनउपस्थित थे।